पीयू ने जारी किया यूआइएलएस के एलएलबी कोर्स में दाखिले के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल
नई दिल्ली :
पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (यूआइएलएस) के एलएलबी कोर्स में दाखिले के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। यूआइएलएस युवाओं की पहली च्वाॅयस रहता है। पंजाब, हरियाणा या देश के अन्य किसी भी कोर्ट की परीक्षाओं में यहां के युवाओं का शानदार रिजल्ट रहता है।
यूआइएलएस विभाग में पांच वर्षीय लाॅ कोर्स में दाखिले का रास्ता साफ –
यूआइएलएस से लाॅ की डिग्री को बेहतर करियर की गांरटी माना जाता है। लंबे इंतजार और कानूनी लड़ाई के बाद आखिर यूआइएलएस विभाग में पांच वर्षीय लाॅ कोर्स में दाखिले का रास्ता साफ हो गया है। यहां पर बीए-एलएलबी और बीए बीकाॅम (ऑनर्स) कोर्स में दाखिला दिया जाता है। इस साल दोनों कोर्स में 180-180 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। करीब पांंच हजार से अधिक युवाओं ने दाखिले के लिए आवेदन किया था।
02 दिसंबर से शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया –
यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (यूआइएलएस) ने पांच वर्षीय लाॅ कोर्स में दाखिले के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। बीए एलएलबी (ऑनर्स) सामान्य कैटेगरी और रिजर्व कैटेगरी की मेरिट लिस्ट में 1 से 270 रैंक पाने वाले स्टूडेंट्स की दो दिसंबर सुबह 10 बजे से काउंसिलिंग होगी। तीन दिसंबर को बीकाॅम एलएलबी (ऑनर्स) सामान्य कैटेगरी में 1 से 300 रैंक के स्टूडेंट्स काउंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे। इस बार दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन ही रहेगी। काउंसिलिंग संबंधी अन्य जानकारी 30 नवंबर शाम पंजाब यूनिवर्सिटी की वेबसाइट uils.puchd.ac.in पर जारी कर दी जाएगी। यूआइएलएस विभाग में ही एलएलएम प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए 1 दिसंबर सुबह 10 बजे से ऑनलाइन काउसिलिंग होगी।
मेरिट के आधार पर ही दाखिला देने का फैसला –
बता दें कि यूआइएलएस विभाग में हर साल एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर दाखिला होता था जिसका आयोजन पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा किया जाता रहा है। लेकिन इस बार कोविड-19 के कारण हाईकोर्ट के निर्देश पर पंजाब यूनिवर्सिटी ने 12वीं क्लास की मेरिट के आधार पर ही दाखिला देने का फैसला लिया जिसको लेकर काफी समय तक विवाद भी रहा। बाद में पीयू प्रशासन द्वारा मेरिट सूची में 12वीं क्लास में लीगल स्टडी पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को चार अतिरिक्त अंक दिए जाने का मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंच गया। शुक्रवार को आखिर पंजाब यूनिवर्सिटी ने लीगल स्टडी के अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ने का फैसला लिया और मेरिट लिस्ट जारी कर काउंसलिंग की डेट भी जारी कर दी। छात्र ध्यान दें कि अगर उन्हें काउंसिलिंग शेड्यूल या एडमिशन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करनी है, छात्र उसके लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते है।
अन्य और खबरें पढ़ें यहां –
ट्रिपल आईटी के छात्रों को मिला कैंपस प्लेसमेंटस, बीटेक आईटी के 5 छात्रों को 51 लाख का पैकेज
नई दिल्ली :
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद (IIIT) के शैक्षिक सत्र 2020-21 में बीटेक आईटी (इन्फारमेशन टेक्नोलॉजी) के पांच छात्रों को 51-51 लाख के वार्षिक पैकेज पर शानदार कैंपस प्लेसमेंटस मिला है। पूरे संस्थान का औसत वार्षिक पैकेज 20 लाख रहा। सर्वाधिक पैकेज पाने वाले छात्रों का चयन विदेशी कंपनी एटलासियन में हुआ है। अब तक संस्थान के 75 फीसदी छात्रों को कैम्पस प्लेसमेन्ट मिल चुका है। सितम्बर से अब तक संस्थान में दर्जनों नामी गिरामी कम्पनियां प्लेसमेन्ट के लिए आ चुकी हैं।