1 दिसंबर से शुरू हुयी डीयू विधि संकाय में दाखिले, जानिये अन्य महत्त्वपूर्ण तिथियां

नई दिल्ली :
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) मे आज यानि 1 दिसंबर से विधि संकाय (लॉ फैकल्टी) में दाखिला कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इसका नोटिफिकेशन डीयू ने आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। डीयू प्रशासन ने बताया कि एलएलबी एवं एलएलएम में दाखिला मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। दाखिले के लिए छात्रों को पर्याप्त समय दिया गया है। शुल्क जमा करने के लिए अतिरिक्त तीन दिन का भी समय मिलेगा। विधि संकाय ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी छात्र का नाम मेरिट लिस्ट में आता है और वह किसी भी कारण से दाखिला प्रक्रिया पूरा नहीं कर पाता है तो वह एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा।
जानें महत्वपूर्ण तिथियां –
– पहली मेरिट लिस्ट
दाखिला – 1 दिसंबर सुबह 10 बजे से 3 दिसंबर शाम 5 बजे तक
शुल्क जमा करने की तारीख—6 दिसंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक
– दूसरी मेरिट लिस्ट
दाखिला – 8 दिसंबर सुबह 10 बजे से 10 दिसंबर शाम 5 बजे तक
शुल्क जमा करने की तारीख – 13 दिसंबर रात 11 बजकर 59 मिनट
– तीसरी मेरिट लिस्ट
दाखिला – 15 दिसंबर सुबह 10 बजे से 17 दिसंबर शाम 5 बजे तक
शुल्क जमा करने की तारीख – 20 दिसंबर रात 11 बजकर 59 मिनट
पंजीकरण शुल्क नहीं मिलेगा वापस –
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी छात्र ने एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में दाखिला लिया है। यदि पहले कॉलेज के मुकाबले दूसरे काॅलेज का शुल्क कम है। तो ऐसी परिस्थिति में पूरी दाखिला प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही शुल्क वापस किया जाएगा। इसमें समय लग सकता है। डीयू ने कहा है कि किसी भी स्थिति में पंजीकरण शुल्क वापस नहीं मिलेगा। यदि कोई छात्र किसी पाठ्यक्रम या वर्ग के तहत दाखिले के अयोग्य पाया जाता है तब भी डीयू पंजीकरण शुल्क वापस नहीं करेगा। डीयू के विधि संकाय मे मेरिट लिस्ट, एडमिशन, या इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र डीयू की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते है।
अन्य और खबरें पढ़ें यहां –
यूजीसी नेट 2020 की फाइनल आंसर की जारी, 81 विषयों के 78 प्रश्न कैंसिल, मिलेंगे पूरे अंक

नई दिल्ली :
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2020 (यूजीसी नेट 2020) की फाइनल आंसर की 30 नवम्बर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी कर दी है। परीक्षा मे शामिल हुए अभ्यार्थी यूजीसी नेट 2020 परीक्षा की अपनी आंसर की एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर देख सकते हैं।
परीक्षा में कुल 5,26,707 उम्मीदवारों ने ही भाग लिया –
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में नेट परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड मोड से आयोजित हुई थी। यूजीसी नेट 2020 परीक्षा में 8,60,976 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमे परीक्षा में कुल 5,26,707 उम्मीदवारों ने ही भाग लिया था। एनटीए ने इस परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर से 13 नवंबर 2020 के बीच देशभर में कराया था।
ऑब्जेक्शन्स और स्क्रुटिनी के बाद तैयार की गई फाइनल आंसर की –
इससे पहले जारी किए गए एक नोटिस में एनटीए ने बताया था कि यूजीसी नेट 2020 परीक्षा के 81 विषयों की ‘आंसर की’ जारी की जाएगी जिसमें अंग्रेजी, हिन्दी और कॉमर्स भी शामिल होगा। एनटीए के नोटिफिकेशन के अनुसार, फाइनल आंसर की उम्मीदवारों के ऑब्जेक्शन्स और स्क्रुटिनी के बाद तैयार की गई है। छात्र एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर आंसर की चेक करके डाउनलोड कर सकते है।