काशी विद्यापीठ के 11 पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूची जारी, तीन दिन मे करें शुल्क जमा

लखनऊ :
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने मंगलवार को 11 और पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूची जारी कर दी है। सूची मे शामिल छात्रों को तीन दिन के अंदर एडमिशन शुल्क जमा कराना होगा। अनारक्षित (सामान्य) सीटों पर चयनित अभ्यर्थियों को आनलाइन शुल्क जमा करने की सूचना भी एसएमएस से भेज दी गई है। अभ्यर्थियों को तीन दिनों के भीतर गेटवे के माध्यम से शुल्क जमा करना होगा। तीन दिनों के भीतर शुल्क न जमा करने पर उनकी दावेदारी निरस्त कर दी जाएगी। इसके स्थान पर मेरिट के क्रम में दूसरे अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करने का मौका दे दिया जाएगा।
सत्यापन कराने के बाद ही अभ्यर्थियों को स्थायी प्रवेश –
शुल्क जमा के तीन दिनों के भीतर अभ्यर्थियों को शुल्क रसीद व समस्त शैक्षणिक मूल अभिलेखों व उसकी दो-दो छायाप्रति के साथ संबंधित विभाग के संपर्क करना होगा। मूल अभिलेखों का भौतिक सत्यापन कराने के बाद ही अभ्यर्थियों को स्थायी प्रवेश मिलेगा। इससे पहले दस पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूची जारी की गई थी। इस प्रकार अब तक 21 पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूची जारी की जा चुकी है।
– डा. एसएल मौर्य, कुलसचिव
इन पाठ्यक्रमों की जारी हुई प्रवेश सूची –
-बीकाम
-एमकाम
-बीए-आनर्स (मास कम्युनिकेशन)
-एमए (समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, पत्रकारिता एवं जनसंचार)
-पीजीडीसीए
-एमए/एमएससी-मैथ
-एमएससी-बाटनी
-एमम्यज
-डिप्लोमा इन गायन
अन्य और खबरें पढ़ें यहां –
सीएसआईआर तथा विज्ञान भारती हैं IISF 2020 के संयुक्त आयोजक, घोषणा समारोह 3 दिसंबर को
पिलानी :
देशभर में 22 से 25 दिसंबर तक वर्चुअल रूप में आयोजित किए जा रहे भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF 2020) के दौरान इंजीनियरिंग मॉडल कॉम्पिटीशन एंड एक्सपो सीएसआईआर-केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान, पिलानी तथा विज्ञान भारती-राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 23 तथा 24 दिसंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा।
ईवेन्ट का नियंत्रण कक्ष संस्थान के जयपुर केंद्र को –
आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक डॉ पी सी पंचारिया ने बताया कि आईआईएसएफ के छठे संस्करण की मेजबानी का दायित्व सीएसआईआर को सौंपा गया है और इस महोत्सव के दौरान सीएसआईआर की विभिन्न प्रयोगशालाओं में कुल 41 इवेंट आयोजित किए जाएंगे।
पूरी खबर पढ़ें यहां (क्लिक करें)…
सीसीएसयू मे बीएड छात्र भी नेट या पीएचडी करने के 2 वर्ष के अंदर दे सकेंगे श्रेणी सुधार की परीक्षा

लखनऊ :
चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) में अब बीएड के छात्र भी नेट या पीएचडी करने के दो वर्ष के अंदर श्रेणी सुधार (डिविजन इंप्रूवमेंट) की परीक्षा दे सकेंगे। इससे पहले कम अंक आने पर स्नातक एवं परास्नातक के छात्रों सभी कोर्सस में डिविजन इंप्रूवमेंट की अनुमति थी, लेकिन बीएड इसमें शामिल नहीं था। कुलपति प्रो.एनके तनेजा की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की आपात बैठक निर्णय लिया गया। इसके अनुसार विवि के इस फैसले से द्वितीय या तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण बीएड छात्र प्रथम श्रेणी के लिए फिर परीक्षा दे सकेंगे। हालांकि, यह सुविधा नेट या पीएचडी करने के बाद अधिकतम दो वर्ष के अंदर ही मिलेगी।
जल्द जारी होगा बीएड रिजल्ट –
चौ.चरण सिंह विवि दिसंबर के पहले सप्ताह मे बीएड का रिजल्ट जारी कर देगा। बीएड फाइनल ईयर में नए और पुराने पेपर कोड से परीक्षा के मुद्दे का समाधान कर दिया है। बता दें कि परीक्षा में जिन छात्रों को 80 नंबर के पुराने पेपर कोड में शामिल होना था वे 40 नंबर के नए पेपर में शामिल हो गए। इसी तरह नए वाले पेपर की जगह छात्रों ने पुराने में परीक्षा दे दी। पेपर कोड 401 में हुई इस गलती से रिजल्ट रुका हुआ था जबकि सीसीएसयू विवि प्रैक्टिकल एवं मूल्यांकन करा चुका है।