
नई दिल्ली :
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने अपनी आफिशियल वेबसाइट पर ज्वाईंट सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा के ‘आंसर की’ जारी कर दिये हैं। एजेंसी ने 3 दिसंबर 2020 को जारी नोटिस के अनुसार कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के क्वेश्चन, उम्मीदवारों द्वारा मार्क किये गये रिस्पांस और प्रोविजिनल ‘आंसर की’ परीक्षा पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं। 19, 21 और 26 नवंबर 2020 को आयोजित सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा में सम्मलित हुए उम्मीदवार, वे अपने अटेम्प्ट किये गये क्वेश्चंस के साथ-साथ एजेंसी द्वारा जारी अनौपचारिक ‘आंसर की’ देख सकते हैं।
5 दिसंबर तक कर सकते हैं आपत्ति दर्ज –
उम्मीदवार सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2020 ‘आंसर की’ के सम्बन्ध में आपत्ति दर्ज कर सकते है। उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध कराये गये प्रॉसेस से विभिन्न प्रश्नों के आंसर को चैलेंज कर सकते हैं। छात्रों को प्रति उत्तर 1000 रुपये का शुल्क देना होगा।
ऐसे डाउनलोड करे ‘आंसर की’ –
– उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल पर विजिट करें।
– इसके बाद होम पेज पर दिये गये ‘डिस्प्ले क्वेश्चन पेपर / आसंर की चैलेंज’ के लिंक पर क्लिक करें।
– अपने नये पेज पर अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या अप्लीकेशन नंबर और जन्म-तिथि दोनो लिंक में से किसी एक पर क्लिक करें।
– इसके बाद नये पेज पर सम्बन्धित विवरण भरकर साइन-इन करें।
– लॉगिन के बाद उम्मीदवार अपने अटेम्पट किये गये क्वेश्चंस और अनौपचारिक ‘आंसर की’ देख सकते हैं।
साथ ही, यदि वे किसी प्रश्न के ‘आंसर की’ को चैलेंज करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिये छात्र वेबसाइट चेक कर सकते है।
अन्य और खबरें पढ़ें यहां –
काशी विद्यापीठ के 11 पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूची जारी, तीन दिन मे करें शुल्क जमा

लखनऊ :
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने मंगलवार को 11 और पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूची जारी कर दी है। सूची मे शामिल छात्रों को तीन दिन के अंदर एडमिशन शुल्क जमा कराना होगा। अनारक्षित (सामान्य) सीटों पर चयनित अभ्यर्थियों को आनलाइन शुल्क जमा करने की सूचना भी एसएमएस से भेज दी गई है। अभ्यर्थियों को तीन दिनों के भीतर गेटवे के माध्यम से शुल्क जमा करना होगा। तीन दिनों के भीतर शुल्क न जमा करने पर उनकी दावेदारी निरस्त कर दी जाएगी। इसके स्थान पर मेरिट के क्रम में दूसरे अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करने का मौका दे दिया जाएगा।
पूरी खबर पढ़ें यहां (क्लिक करें)…
सीसीएसयू मे बीएड छात्र भी नेट या पीएचडी करने के 2 वर्ष के अंदर दे सकेंगे श्रेणी सुधार की परीक्षा

लखनऊ :
चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) में अब बीएड के छात्र भी नेट या पीएचडी करने के दो वर्ष के अंदर श्रेणी सुधार (डिविजन इंप्रूवमेंट) की परीक्षा दे सकेंगे। इससे पहले कम अंक आने पर स्नातक एवं परास्नातक के छात्रों सभी कोर्सस में डिविजन इंप्रूवमेंट की अनुमति थी, लेकिन बीएड इसमें शामिल नहीं था। कुलपति प्रो.एनके तनेजा की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की आपात बैठक निर्णय लिया गया। इसके अनुसार विवि के इस फैसले से द्वितीय या तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण बीएड छात्र प्रथम श्रेणी के लिए फिर परीक्षा दे सकेंगे। हालांकि, यह सुविधा नेट या पीएचडी करने के बाद अधिकतम दो वर्ष के अंदर ही मिलेगी।
जल्द जारी होगा बीएड रिजल्ट –
चौ.चरण सिंह विवि दिसंबर के पहले सप्ताह मे बीएड का रिजल्ट जारी कर देगा। बीएड फाइनल ईयर में नए और पुराने पेपर कोड से परीक्षा के मुद्दे का समाधान कर दिया है।