बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 10 दिसंबर तक करें रजिस्ट्रेशन

पटना :
बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (बीएसयूएससी) ने बिहार राज्य के विश्वविद्यालयों में विभिन्न विषयों मे असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (बीएसयूएससी) द्वारा हाल ही में जारी 4638 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को एक बार फिर से बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दिया गया है।
10 दिसंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन –
आयोग द्वारा 2 दिसंबर को जारी नोटिस के अनुसार बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2020 के लिए अब 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि को 2 नवंबर से बढ़ाकर 2 दिसंबर कर दिया गया था। साथ ही, उम्मीदवार ऑनलाइन सबमिट किये गये अप्लीकेशन की हार्ड कॉपी को मांगे गये डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी के साथ आयोग के कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि को भी 24 दिसंबर से बढ़ाकर 30 दिसंबर 2020 (शाम 5 बजे तक) कर दिया गया है।
कौन कर सकता है आवेदन? –
बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता विषयों (स्ट्रीम) के अनुसार अलग-अलग है जो कि यूजीसी ने नियमों पर आधारित है। आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस, सोशल साइंस, मानविकी, भाषा, एजुकेशन, लॉ, लाइब्रेरी साइंस, फिजिकल एजुकेशन और जर्नलिज्म एवं मास कम्यूनिकेशन विषयों के पदों के लिए उम्मीदवारों सम्बन्धित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पीजी उत्तीर्ण होना चाहिए और उसी विषय में यूजीसी नेट या राज्य एसईटी परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
ये है चयन प्रक्रिया –
बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के लिए 100 अंक और इंटरव्यू के लिए 15 अंक निर्धारित हैं। अंतिम चयन कुल 115 अंकों में प्राप्त अंकों के अनुसार बनी मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र वेबसाइट चेक कर सकते है।
अन्य और खबरें पढ़ें यहां –
एएमयू ने जारी की बीटेक प्रवेश परीक्षा ‘आंसर की’, ऐसे करें डाउनलोड

लखनऊ :
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने वर्ष 2020-21 के बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा की ‘आंसर की’ जारी कर दी है। एएमयू इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (ईईई) 2020 में सम्मिलित हुए उम्मीदवार ‘आंसर की’ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ऑफिशियल वेबसाइट, amucontrollerexams.com से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बीटेक एडमिशन टेस्ट 2020-21 के सभी सीरीज (ए, बी, सी और डी) के क्वेशचन पेपर के ‘आंसर की’ डाउनलोड करने के लिए परीक्षा पोर्टल पर अपने यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा। विश्वविद्यालय द्वारा ‘आंसर की’ बुधवार, 2 दिसंबर को जारी किया गया।
पूरी खबर पढ़ें यहां (क्लिक करें)…
काशी विद्यापीठ के 11 पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूची जारी, तीन दिन मे करें शुल्क जमा

लखनऊ :
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने मंगलवार को 11 और पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूची जारी कर दी है। सूची मे शामिल छात्रों को तीन दिन के अंदर एडमिशन शुल्क जमा कराना होगा। अनारक्षित (सामान्य) सीटों पर चयनित अभ्यर्थियों को आनलाइन शुल्क जमा करने की सूचना भी एसएमएस से भेज दी गई है। अभ्यर्थियों को तीन दिनों के भीतर गेटवे के माध्यम से शुल्क जमा करना होगा। तीन दिनों के भीतर शुल्क न जमा करने पर उनकी दावेदारी निरस्त कर दी जाएगी। इसके स्थान पर मेरिट के क्रम में दूसरे अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करने का मौका दे दिया जाएगा।