जेपी नड्डा पहुंचे हरिद्वार, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के अभिनन्दन समारोह में हुए शामिल
देहरादून :
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने उत्तराखण्ड प्रवास की शुरुवात शांतिकुंज और देव संस्कृति विश्वविद्यालय से किया। इस दौरान विश्वविद्यालय में अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत सहित स्थानीय विधायक शामिल रहे।
लंबे समय से गायत्री परिवार से जुड़े हुए हैं नड्डा –
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने उत्तराखंड दौरे के प्रथम दिन वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी की कर्मस्थली शांतिकुंज, हरिद्वार पहुँचे। जगत प्रकाश नड्डा लंबे समय से गायत्री परिवार से जुड़े हुए हैं एवं पूर्व में भी कई बार सपरिवार सप्त ऋषियों की तपस्थली पर निर्मित शांतिकुंज पधार चुके हैं। जगत प्रकाश नड्डा की धर्मपत्नी डॉ मल्लिका नड्डा शांतिकुंज द्वारा प्रकाशित अखंड ज्योति पत्रिका की नियमित पाठक हैं, एवं पत्रिका को लोगों में वितरित कर अध्यात्म का प्रकाश जन-जन तक पहुँचाने का अभिनव कार्य नियमित रूप करतीं है।
Uttarakhand: BJP chief JP Nadda visits Dev Sanskriti Vishwavidyalaya situated in Shantikunj, Haridwar.
“I’m starting my journey of 120 days where I’ll travel to all the states to strengthen my party. I have started it from Shantikunj to take the blessings of the Gurus,” he says. pic.twitter.com/l6hUh6tARM
— ANI (@ANI) December 4, 2020
विवि के संस्कृति संचार के नए अंक का विमोचन किया –
जगत प्रकाश नड्डा शांतिकुंज आगमन के दौरान देव संस्कृति विश्वविद्यालय स्थित मृत्युंजय सभागार में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ जगत प्रकाश नड्डा, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ प्रणव पण्ड्या एवं प्रति-कुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। कार्यक्रम में कुलाधिपति डॉ प्रणव पण्ड्या द्वारा जेपी नड्डा का स्वागत पवित्र गायत्री मंत्र चादर ओढ़ाकर एवं युग ऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा लिखित साहित्य प्रसाद को भेंट स्वरूप देकर किया गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी ने हरिद्वार महाकुंभ 2021 के सापेक्ष गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे महाअभियान ‘आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार’ का शुभारंभ किया और विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के समाचार पत्र संस्कृति संचार के नए अंक का विमोचन किया।
जेपी नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा –
देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि मैं अपनी 120 दिनों (4 महीने) की यात्रा शुरू कर रहा हूं, जहां मैं अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी राज्यों की यात्रा करूंगा। मैं इस यात्रा को गुरुओं के आशीर्वाद के साथ शांतिकुंज से शुरू कर रहा हूं।
कुलाधिपति डॉ प्रणव पण्ड्या ने अपने उद्बोधन में ये कहा –
कार्यक्रम की रुपरेखा देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या द्वारा बताई गयी, साथ ही उन्होंने जगत प्रकाश नड्डा को शांतिकुंज द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न आध्यात्मिक एवं सामाजिक भागीरथ प्रयासों से अवगत कराया। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ प्रणव पण्ड्या ने अपने उद्बोधन में माननीय जगत प्रकाश नड्डा के उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की एवं अभिनंदन प्रेषित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शांतिकुंज आने की खुशी व्यक्त की एवं अपना अनुभव साझा किया। कार्यक्रम के समापन के दौरान गायत्री परिवार द्वारा जगत प्रकाश नड्डा को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। अभिनंदन कार्यक्रम विश्वविद्यालय के मृत्युंजय सभागार में संपन्न हुआ जो कि उत्तर भारत के सबसे सुसज्जित सभागारों में से एक है।
अन्य और खबरें पढ़ें यहां –
यूजीसी ने एमफिल और पीएचडी स्टूडेंट्स के शोध प्रबंध जमा करने का समय बढ़ाया
नई दिल्ली :
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने रिसर्च स्कॉलर्स को एमफिल और पीएचडी के शोध प्रबंध जमा करने के लिए छह महीने का अतिरिक्त समय दिया है। ऑफिशियल वेबसाइट, ugc.ac.in पर जारी नोटिस के अनुसार एमफिल और पीएचडी के स्टूडेंट्स द्वारा अपने शोध प्रबंध को जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2021 तक बढ़ा दी गई है।