आईआईएम ने जारी की कैट परीक्षा ‘आंसर की’, ऐसे करना होगा चेक

नई दिल्ली :
आईआईएम इंदौर द्वारा आयोजित कैट परीक्षा 2020 की आंसर की जारी कर दी गयी है। परीक्षा मे सम्मिलित हुए उम्मीदवार ‘रिस्पांस शीट’ और ऑफिशियल ‘आंसर की’ वेबसाइट पर देख सकते है। उम्मीदवार कैट ‘आंसर की’ iimcat.ac.in पर विजिट करके देख सकते हैं। उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करने के बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपनी ‘रिस्पांस शीट’ के साथ-साथ ऑफिशियल ‘आंसर की’ देख पाएंगे। इससे पहले जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार उम्मीदवार कैट 2020 ‘आंसर की’ 11 दिसंबर की शाम 5 बजे देख पाएंगे।
ऐसे चेक करे कैट 2020 की ‘रिस्पांट शीट’ और ऑफिशियल ‘आंसर की’ –
– कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (कैट 2020) में सम्मिलित हुए उम्मीदवार कैट 2020 ‘रिस्पांट शीट’ और ऑफिशियल ‘आंसर की’ ऑफिशियल परीक्षा पोर्टल iimcat.ac.in पर देख सकते हैं। -पोर्टल पर विजिट करने के बाद उपलब्ध कराये जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद नये पेज पर अपने विवरण, जैसे – रजिस्ट्रेशन नंबर, आदि भरने होंगे।
– लॉगिन के बाद उम्मीदवार ‘आंसर की’ देख पाएंगे। आप इसे डाउनलोड भी कर सकते है।
– इसके बाद उम्मीदवारों को यदि किसी प्रश्न के जारी ‘आंसर की’ के लिए आपत्ति होगी तो उसी प्रश्न के साथ दिये गये लिंक पर क्लिक करकें ऑब्जेक्शन सबमिट कर पाएंगे।
11 दिसंबर तक कर सकेंगे आपत्ति दर्ज –
कैट ‘आंसर की’ 2020 को लेकर यदि किसी उम्मीदवार को आपत्ति होती है तो वे परीक्षा पोर्टल पर ही उपलब्ध कराये गए ऑनलाइन पेज के माध्यम से सबमिट कर पाएंगे।
आपत्ति दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन पेज 8 दिसंबर से होगा एक्टिव –
बता दें कि कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (सीएटी/कैट 2020) 29 नवंबर 2020 को आयोजित की गयी थी। ‘रिस्पांस शीट’आज जारी किये जाने की घोषणा संस्थान द्वारा पहले ही कर दी गयी थी। परीक्षा आयोजित करने के वाले आईआईएम इंदौर द्वारा कैट परीक्षा पोर्टल, iimcat.ac.in पर जारी अपडेट के मुताबिक कैट 2020 परीक्षा के लिए जारी की जाने वाली ‘आंसर की’ को लेकर आपत्ति दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन पेज को 8 दिसंबर को सुबह 10 से एक्टिव किया जाएगा। छात्र इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट चेक कर सकते है।
अन्य और खबरें पढ़ें यहां –
एम्स ने जारी किए विभिन्न पीजी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा परिणाम, वेबसाइट पर करें चेक

नई दिल्ली :
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने विभिन्न परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए परिणाम घोषित कर दिए है। संस्थान द्वारा डीएम/सीएच और एमडी कोर्सेस में दाखिले के लिए एम्स पीजी फाइनल रिजल्ट 2020 की घोषणा की गयी है। जो उम्मीदवार एम्स पीजी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे परीक्षा पोर्टल, aiimsexams.org पर विजिट करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि एम्स द्वारा स्टेज 1 सीबीटी रिजल्ट की घोषणा 20 नवंबर को की गयी थी और फिर शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों के लिए डिपार्टमेंटल, क्लिनिकल, प्रैक्टिकल या लैब बेस्ड एसेसमेंट या दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर से 4 दिसंबर 2020 तक किया गया था।
उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट दोनो जारी की गयी –
एम्स पीजी रिजल्ट 2020 के अंतर्गत संस्थान द्वारा भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, रायपुर, ऋषिकेश और दिल्ली के विभिन्न विभागों में पीजी कोर्सेस के दाखिले के लिए चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट दोनो जारी की गयी है।