तीन मेडिकल कालेजों के बीएएमएस कोर्स की नहीं हुई परीक्षा, मान्यता को लेकर हो रहें सवाल
लखनऊ :
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध तीन मेडिकल कालेजों के बीएएमएस (सत्र-2018-19) कोर्स की परीक्षा अभी तक नही हुई है। 2018- 2019 बैच छात्रों का कोर्स एक वर्ष पहले ही पूरा हो चुका है जिसके बाद मेडिकल के छात्रों को परीक्षा का इंतजार है। परीक्षा में मान्यता का पेच फंसा हुआ है। परीक्षा में हो रहे विलंब से तीनों कालेजाें के छात्रों में रोष है।
छात्रों का बीएएमएस कोर्स में नीट के माध्यम से हुआ दाखिला –
डा. विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज (कैथी), संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज (चुनार) व अपेक्स आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज (चुनार) के छात्रों का कहना है कि सत्र-2018-19 में छात्रों का बीएएमएस कोर्स में नीट के माध्यम से दाखिला हुआ था। काउंसिलिंग कराने के लिए उप्र आयुष का एलाटमेंट लेटर भी छात्रों के पास मौजूद हैं।
यदि मान्यता नहीं थी तो उप्र आयुष ने दाखिले की अनुमति क्याें दी।
तीन कालेजों के छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं –
हालांकि, छात्रों ने इसके लिए कालेज प्रबधंन को जिम्मेदार ठहराया है। कहा कि कोर्ट ने तीनों कालेजों को छह माह में भीतर समस्त औपचारिकता पूरी कर मान्यता लेने की शर्त पर दाखिले लेने की अनुमति दी थी। वहीं दो साल साल तक कालेज प्रबंधन मान्यता लेने के लिए कोई पहल नहीं की। वहीं हम लोगों को भी अंधेरे में रखा गया।
परीक्षा में देरी होने का कारण पूछने पर विद्यापीठ को जिम्मेदार ठहरा दिया जाता है।
विद्यापीठ तीन कालेजों को छोड़कर प्रथम व्यवसायिक परीक्षा करा चुका है। वहीं तीन कालेजों के छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी। बताया कि विद्यापीठ की मान्यता न होने के कारण हम लोगाें की परीक्षा कराने में असमर्थता जता चुका है। वहीं कालेज प्रबंधन प्रकरण न्यायालय में होने की बात कर रहा है। छात्रों के परीक्षा न होने से उनकी पढाई पर काफि असर पड़ है।
देखना ये होगा की प्रशासन कितनी जल्दी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देता है।
अन्य और खबरें पढ़ें यहां –
एचपी टीईटी नवंबर/दिसंबर 2020 की नई तारीखें जारी, 12 से 15 दिसंबर तक होगी परीक्षा
नई दिल्ली :
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) ने 7 दिसंबर 2020 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचपी टीईटी) नवंबर/दिसंबर 2020 के लिए नई तारीखों की घोषणा की है। बोर्ड द्वारा जारी ऑफिशियल वेबसाइट, hpbose.org पर जारी नोटिस के अनुसार आर्ट्स, मेडिकल, पंजाबी, उर्दू, जेबीटी, शास्त्री, नॉन-मेडिकल और एलटी की टीईटी परीक्षाओं का आयोजन 12 दिसंबर से 15 दिसंबर 2020 तक किया जाएगा। बोर्ड द्वारा निर्धारित चारों ही परीक्षा तिथियों पर हिमाचल टीईटी 2020 का आयोजन दो पालियों (सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक) में किया जाएगा।
इससे पहले इन परीक्षाओं का आयोजन 29 नवंबर से 13 दिसंबर तक किया जाना था। बोर्ड ने 1 दिसंबर को नोटिस जारी करते हुए एचपीटीईटी नवंबर/दिसंबर 2020 परीक्षाओं को स्थगित किये जाने की घोषणा की थी।
इन तारीखों पर होंगी परीक्षाएं –
– टीजीटी (आर्ट्स) टीईटी – 12 दिसंबर (10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक)
– टीजीटी (मेडिकल) टीईटी – 12 दिसंबर (दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक)
– पंजाबी टीईटी – 13 दिसंबर (सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक)
– उर्दू टीईटी – 13 दिसंबर (दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक)
– जेबीटी टीईटी – 14 दिसंबर (सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक)
– शास्त्री टीईटी – 14 दिसंबर (दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक)
– टीजीटी (नॉन-मेडिकल) टीईटी – 15 दिसंबर (सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक)
– लैंग्वेज टीचर टीईटी – 15 दिसंबर (दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक)