यूजीसी ने नव भारत निर्माण के लिए छात्रों के विचार आमंत्रित, 15 दिसंबर तक करें आवेदन

नई दिल्ली :
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नव भारत निर्माण के लिए सरकारी डिग्री कालेजों या अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत ऐसे छात्र जो स्मार्ट गांव, कृषि, जल संसाधन प्रबंधन, क्लीन एनर्जी साल्यूशन विषय पर अच्छी पकड़ रखते हैं, उनके विचार आमंत्रित किए है। ऐसे होनहार छात्रों के लिए राष्ट्रीय फलक पर पहचान बनाने का मौका है। इसके लिए आपको ‘नव भारत निर्माण – बिल्डिंग आफ द न्यू इंडिया’ प्रतियोगिता में भाग लेना होगा। इसके लिए 15 दिसंबर तक आवेदन करने का मौका है।
इस बार छठा विज्ञान महोत्सव 22 से 25 दिसंबर को नई दिल्ली में –
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिवर्ष विजना भारती के सहयोग से ‘भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव’ का आयोजन किया जाता है। इस बार छठा विज्ञान महोत्सव 22 से 25 दिसंबर को नई दिल्ली में वर्चुअल मोड में आयोजित किया जाएगा। छठे विज्ञान महोत्सव की थीम ‘आत्मनिर्भर भारत और वैश्विक कल्याण के लिए विज्ञान की महत्ता’ रखी गई है। इसी के तहत 23 और 25 दिसंबर को नव भारत निर्माण (एनबीएन) प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को चिंतनशील मंच प्रदान करना है जिससे वे अपने प्रोजेक्ट, माडल या प्रदर्शनों के माध्यम से राष्ट्रीय महत्व के नवोन्मेषी विचार रख सकें।
यहां पढ़ें – इविवि मे बीए में प्रवेश के लिए जमा कर सकेंगे फीस, कॉलेजों की कटऑफ जारी
इन विषयों पर आधारित होगी प्रतियोगिता –
– समावेशी विकास के लिए आत्मनिर्भर स्मार्ट गांवों का निर्माण
– कृषि, पोस्ट-हार्वेस्ट प्रौद्योगिकी और ग्रामीण इंजीनियरिंग
– आवास और जल संसाधन प्रबंधन के लिए अभिनव विचार
प्रतियोगिता के माध्यम से प्रस्तुत कर सकेंगे अपने सुझाव या विचार –
जो छात्र इन विषयों पर अच्छी पकड़ रखते है, और उनके पास इसके लिए कोई सुझाव या विचार है, वे नव भारत निर्माण प्रतियोगिता के माध्यम से उसे प्रस्तुत कर सकते है। प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए इच्छुक छात्र वेबसाइट पर जाकर 15 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते है।
अन्य और खबरें पढ़ें यहां –
दिल्ली विश्वविद्यालय के एनसीवेब की छठी कटऑफ जारी, 31 दिसंबर तक होंगे दाखिले

नई दिल्ली :
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नॉन कॉलेजिएट वुमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) की छठवीं कटऑफ शुक्रवार को जारी कर दी गयी है।
कटऑफ जारी होने के साथ ही दाखिले की प्रक्रिया आज 12 दिसंबर से शुरू हो गये है। सफल छात्र जल्द से जल्द अपनी एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर लें। एनसीवेब में 5 कटऑफ के बाद आधे से अधिक कॉलेजों में सीटे खाली हैं। बीकाम और बीए प्रोग्राम की कटऑफ काफी कम हुई है।
बीकॉम में दाखिले के लिए मिरांडा हाउस कॉलेज की कटऑफ 84 फीसद –
विवेकानंद की 72, मैत्रेयी कॉलेज की 74, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज की 70 फीसद जारी की गयी है। सामान्य तौर पर कॉलेजों ने कटऑफ 84 फीसदी से 55 फीसदी तक रखी है। जबकि बीए प्रोग्राम में अलग अलग कॉलेजों में अलग अलग कटऑफ है। बीए प्रोग्राम (अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान) की कटऑफ सबसे अधिक मिरांडा हाउस कॉलेज ने जारी की है।
31 दिसंबर तक होंगे दाखिले –
दिल्ली विवि ने शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि स्नातक, स्नातकोत्तर के सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले 31 दिसंबर तक ही होंगे। डीयू प्रशासन ने कहा कि सभी विभागों को 31 दिसंबर तक हर हाल में दाखिला पूरा करने को कहा गया है।