एमसीयू में चल रहे 04 दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में दूसरे दिन कई मीडिया विशेषज्ञों ने दिया मार्गदर्शन
मध्यप्रदेश के जनसंपर्क अधिकारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न

भोपाल :
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल में मध्यप्रदेश के जनसंपर्क अधिकारियों के चार दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दूसरे दिन कई मीडिया विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन दिया। पहले बैच के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री आशुतोष प्रताप सिंह संचालक (जनसंपर्क) ने कहा कि जनसंपर्क अधिकारियों को समय के साथ बदलती मीडिया तकनीक और प्रचलनों से अपडेट रहना आवश्यक है, साथ ही इसके अनुरूप अपने कौशल का विकास करना पड़ेगा। श्री सिंह ने कहा कि ट्विटर प्लेटफॉर्म का जन शिकायत के निवारण में प्रभावी तरीके से उपयोग किया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होने जनसंपर्क अधिकारियों को ब्लॉग लिखने का भी आव्हान किया।
थर्ड पार्टी एंड्रोर्समेंट का उपयोग करेंगे तो होगा अधिक प्रभावी –
सत्र की अध्यक्षता करते हुए पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश ने कहा कि यह उन्मुखी कार्यक्रम एक आइडिया एकेसचेंज था। मानवीय दृष्टिकोण से जुड़ी कहानियों (समाचारों) के माध्यम से आप शासन की सक्सेज स्टोरी को प्रभावी तरीके से लोगों तक पहुंचा सकते हैं। मीडिया में यदि आप थर्ड पार्टी एंड्रोर्समेंट का उपयोग करेंगे तो वह अधिक प्रभावी होगा।
राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र के रूप में तैयार किया जएगा एमसीयू –
अपने संबोधन में कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल को निकट भविष्य में जनसंपर्क अधिकारियों के राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र के रूप में तैयार किया जएगा।
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल, भविष्य में जनसंपर्क अधिकारियों के राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र के रूप में तैयार किया जाएगा। – प्रो. केजी सुरेश, कुलपति @kg_suresh @JansamparkMP pic.twitter.com/GqOdn3tjKX
— MCUBhopal (@mcu_bhopal) December 15, 2020
जनसंपर्क अधिकारियों को मीडिया विशेषज्ञों ने दिया मार्गदर्शन –
समापन सत्र से पूर्व उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जनसंपर्क अधिकारियों को मीडिया विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन दिया। छह अलग अलग सत्रों में आईटी एक्सपर्ट श्री अंकेश्वर मिश्रा तथा श्री कृष्ण शर्मा ने जनसंपर्क विभाग आईटी एप्लीकेशन के प्रयोग, दूरदर्शन (समाचार) की संयुक्त निदेशक सुश्री पूजा पी. वर्धन ने ऑफिसिल मीडिया संदर्भ : मीडिया के नए आयामों का प्रभावी उपयोग, बंसल न्यूज़ के संपादक श्री शरद द्विवेदी ने “इलेक्ट्रॉनिक तथा वेब मीडिया के लिए समाचार लेखन”, ग्रे मैटर्स कम्युनिकेशन्स नई दिल्ली के निदेशक श्री नवनीत आनंद ने “एक विषयवस्तु (कंटेंट) का विभिन्न माध्यमों के लिए उपयोग”, न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग की अध्यक्ष प्रो. डॉ. पी. शशिकला ने “मल्टी-प्लेटफॉर्म पब्लिशिंग”, दूरदर्शन समाचार दिल्ली की पूर्व महानिदेशक श्रीमती वीना जैन, जागरण लेक सिटी के डीन डॉ. दिवाकर शुक्ला ने मार्गदर्शन दिया।
प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए जनसंपर्क अधिकारी –
कोविड प्रोटोकाल का अनुसरण करते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में अंतर्संवाद के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए जनसंपर्क अधिकारियों ने अपनी कठिनाइयों और अनुभवों को साझा करते हुए समाधान पर चर्चा की। समापन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश एवं श्री आशुतोष प्रताप सिंह संचालक (जनसंपर्क) ने प्रतिभागी अधिकारियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी ने आभार व्यक्त किया, सत्र का संचालन निदेशक (प्रशिक्षण) प्रो. अनुराग सीठा ने किया।
अन्य और खबरें पढ़ें यहां –
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा मे आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी आगे, 19 दिसम्बर तक करें आवेदन

नई दिल्ली :
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित की जाने वाली कम्बाइंड हायर सेकेंड्री परीक्षा 2020 (सीएचएसएल) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है। परीक्षा के लिए छात्र अब 19 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते है। जिन छात्रों ने अभी तक इसमे आवेदन नही किया है, वे 19 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते है। आयोग ने इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर निर्धारित की थी। वेबसाइट का सर्वर डाउन होने की वजह से अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है।