जेईई मेन परीक्षा के पहले सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, वेबसाइट पर करें आवेदन

नई दिल्ली :
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा कल, 16 दिसंबर 2020 को जेईई मेन परीक्षा 2021 के कार्यक्रम और आयोजित किये जाने वाले चरणों की घोषणा कर दी गयी है। इसके साथ ही राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन) 2021 के पहले सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए है। पहला सेशन 23 से 26 फरवरी को आयोजित किया जाना है।
अपना जेईई मेन रजिस्ट्रेशन करें ऐसे –
जो उम्मीदवार जेईई मेन 2021 के फरवरी सेशन में परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे एनटीए जेईई (मेन) परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.nic.in पर विजिट करके अपना जेईई मेन रजिस्ट्रेशन 2021 कर सकते हैं। जेईई मेन परीक्षा 2021 के रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 16 जनवरी निर्धारित की गयी है। हालांकि, उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान 17 जनवरी 2021 तक कर पाएंगे।
एनटीए ने जारी किए ये महत्वपूर्ण बदलाव –
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटी) ने जईई मेन 2021 परीक्षा में हुए महत्वपूर्ण बदलाव जारी किए है।
– कोरोना महामारी के मद्देनजर इस बार जेईई मेन परीक्षा वर्ष में दो की बजाय चार बार आयोजित की जाएगी। परीक्षा फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई माह के दौरान आयोजित की जाएगी।
– उम्मीदवार इस बार इन चारों सेशन की परीक्षाओं में सम्मिलित हो सकते हैं।
– एनटीए द्वारा उम्मीदवारों के बेस्ट स्कोर के आधार पर रैंक जारी की जाएगी।
– जेईई मेन 2021 परीक्षा इस बाद अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू के साथ-साथ असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलूगू क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित होग।
– इसमें से अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू भाषा में पेपर को छोड़कर अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में पेपर उनके सम्बन्धित राज्यों के केद्रों पर ही उपलब्ध होंगे।
– जेईई मेन 2021 के पेपर पैटर्न में बदलाव किया जाएगा और 20 च्वाइस बेस्ड क्वेश्चंस होंगे। इन 20 एमसीक्यू क्वेश्चंस में निगेटिव मार्किंग भी होगी। ऐसे कोविड-19 के चलते कई राज्यों के बोर्ड द्वारा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के सिलेबस को कम किये जाने के कारण किया गया है।
जेईई मेन परीक्षा मे हुए बदलाव व परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट चेक कर सकते है।
अन्य और खबरें पढ़ें यहां –
प्रो. संजय द्विवेदी एफटीआईआई की सोसाइटी और गवर्निंग काउंसिल में नामित

नई दिल्ली :
भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे की सोसायटी और गवर्निंग काउंसिल में भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी को सदस्य के रुप में नामित किया गया है। प्रो. द्विवेदी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू), भोपाल के कुलसचिव और प्रभारी कुलपति भी रह चुके हैं।
अनेक फिल्मी हस्तियों को शामिल सदस्य के रुप में शामिल किया गया –
बता दें कि एफटीआईआई की सोसायटी और गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष फिल्म निर्देशक शेखर कपूर और उपाध्यक्ष फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक हैं। अब सोसायटी और गवर्निंग काउंसिल का पुर्नगठन करते हुए इसमें भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी, दूरदर्शन महानिदेशक मयंक अग्रवाल के अलावा अनेक फिल्मी हस्तियों को शामिल सदस्य के रुप में शामिल किया गया है, जिनमें अभिनेत्री कंगना रणौत, दिव्या दत्ता, फिल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी, गीतकार प्रसून जोशी, गायक अनूप जलोटा, अभिनेता डैनी डोंगजप्पा जैसे नाम शामिल हैं।
सूचना प्रसारण मंत्रालय के स्वायत्तशासी संस्थान के रूप में काम करता है –
भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के स्वायत्तशासी संस्थान के रूप में काम करता है, जिसे एक सोसायटी के माध्यम से चलाया जाता है। इसी सोसायटी के सदस्यों से चयनित सदस्य ही गवर्निंग काउंसिल में चुने जाते हैं, इसमें संस्थान के सभी नीतिगत निर्णय लिए जाते हैं।