
दिल्ली | देश में 9 महीने से बंद स्कूलों को नए साल में धीरे-धीरे खोलना शुरू कर दिया गया है। अब देश की राजधानी दिल्ली में स्कूलों को खोलने के बारे में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा अपडेट दिया है. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘हमारी भविष्य की रणनीति इस बात पर निर्भर करेगी कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को टीका लगाए जाने के बाद आम जनता के लिए यह कितनी जल्दी उपलब्ध हो पाती है। हम देख रहे हैं कि CBSE बोर्ड की परीक्षाओं (Board Exam) की तारीखें घोषित होते ही हम स्कूलों को फिर से खोल सकते हैं।
यह भी पढ़ें – ओडिशा: 8 जनवरी से खुल रहे हैं स्कूल, कैंटीन रहेगी बंद, बच्चों को घर से लाना होगा खाना और पानी
इससे पहले गुजरात के शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य में 11 जनवरी से 10वीं और 12वीं के स्कूल खोले जाएंगे। गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा (Bhupendrasinh Chudasama) ने कहा कि कोविड दिशा निर्देशों के साथ 11 जनवरी से 10वीं और 12वीं के स्कूल खोले जाएंगे।
Classes for students of 10th & 12th standard will resume from 11th January, following all COVID19 guidelines: Gujarat Education Minister, Bhupendrasinh Chudasama pic.twitter.com/iLmKQ6OgyG
— ANI (@ANI) January 6, 2021