विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश कर रहा है ऑनलाइन क्विज सीरीज का आयोजन, इस लिंक से करें रजिस्ट्रेशन

लखनऊ। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश) द्वारा ऑनलाइन क्विज सीरीज का आयोजन किया जा रहा है । इस श्रंखला में अब तक पांच क्विज का आयोजन किया जा चुका है । उसी क्रम में physics पर आधारित बेसिक क्विज अपलोड की गई है जिसमें कोई भी विद्यार्थी / जनसामान्य प्रतिभाग कर सकता है । इस क्विज में 20 प्रश्न होंगे जिनके बहुविकल्पीय उत्तर में से सही उत्तर को चुनना होगा । प्रत्येक प्रश्न 5 अंको का है तथा इस सीरीज को 70% से ऊपर अंक लाने वाले प्रतिभागियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट ऑफ़ अप्रिसिएशन भेजा जाएगा । डॉ वेदपती मिश्रा, निदेशक , विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश के अनुसार परिषद द्वारा ऑनलाइन क्विज सीरीज के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनसामान्य विशेषकर विद्यार्थियों में अपने बेसिक साइंस के विषयों के बारे में उत्सुकता उत्पन्न करना है । उनके अनुसार physics पर आधारित यह क्विज विद्यार्थियों को पसंद आएगी और वे भौतिक विज्ञान के उन सभी सिद्धांतो और विषयों के बारे में पढ़ने में उत्सुक होंगे जिन पर यह क्विज आधारित है ।
यह भी पढ़ें – Gate-2021 exam Day Guidelines : आईआईटी बॉम्बे ने गाइडलाइन की जारी
क्विज के प्रत्येक प्रश्न का उत्तर व्याख्या के साथ क्विज में ही दिया गया है, तथा साथ ही और ज्यादा समझने के लिए प्रत्येक व्याख्या के अंत में उस सिद्धांत से संबंधित लिंक भी क्विज में दी गई है । विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के सभी सोशल मीडिया हैंडल्स तथा वेबसाइट्स पर से भी इस basic physics पर आधारित क्विज का लिंक खोजा जा सकता है । क्विज में किसी भी प्रतिभागी द्वारा सिर्फ एक बार ही प्रतिभाग किया जा सकता है। क्विज का लिंक दिनांक 22.01.2021 तक खुला रहेगा । क्विज से संबंधित किसी भी प्रश्न का उत्तर पाने के लिए cstup@cstup.org पर ईमेल किया जा सकता है ।
ऑनलाइन क्विज का लिंक निम्न लिखित है :-
http://www.tinyurl.com/yb4ojg7j
Sandeep Kumar serua mahihan mirazapur sandeeppra718@gmail.com
Education