विज्ञान भारती ने हिसार के 12 गांवों में वितरित किए 60 ऑक्सीमीटर
हिसार : विज्ञान भारती हरियाणा प्रांत के सौजन्य से हिसार के गांव में कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन की समस्या को ध्यान में रखते हुए 60 ऑक्सीमीटर गांव की पंचायतों को वितरित किया गया। 12 गांवों की पंचायतों को पांच-पांच ऑक्सीमीटर दिए।
विज्ञान भारती की प्रांत अध्यक्षा प्रो० सुनीता श्रीवास्तव ने गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार की उपस्थिति में यह ऑक्सीमीटर हिसार के गांव में वितरित करने का फैसला लिया। प्रो सुनीता ने कहा कि विज्ञान भारती की यह सोच है कि गांव का कोई
भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति इस ऑक्सीमीटर का लाभ ले सकता हैं। शहरों की अपेक्षा गांव में ऐसी सुविधाओं
की कमी रहती है, इसलिए इस महामारी से अपने ग्रामीण बंधुओं को सुरक्षित रखना है। इस योजना के तहत
ही ऑक्सीमीटर ग्रामीण समाज के लिए खरीदे गए हैं। विज्ञान भारती का यह प्रयास करोना संक्रमित ग्रामीणों के लिए बड़ा फायदेमंद रहेगा। विज्ञान भारती पूरे प्रांत में इस तरह के प्रकल्पों पर कार्य कर रही है। इस महामारी से अपने समाज को सुरक्षित रखने के लिए ऐसे प्रयास जरूरी है क्योंकि समाज जब तक सुरक्षित है, तब तक राष्ट्र सुरक्षित है।
संक्रमण थमने पर स्वास्थ्य केंद्र को दान कर दिए जाएंगे ऑक्सीमीटर
सुनीता ने कहा कि जैसे ही यह कोरोना महामारी शांत होती है, तो यह सभी ऑक्सीमीटर 12 गांवों के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में दान कर दिए जाएंगे ताकि बाद में भी सभी ग्रामीण इसका लाभ ले सकें। विज्ञान भारती का यह कदम ग्रामीण समाज के लिए रामबाण बनेगा और ऑक्सीजन की सही वस्तुस्थिति जानने मे यह ऑक्सीमीटर लाभकारी सिद्ध होंगे। अगर और जरूरत पड़ी तो विज्ञान भारती हरियाणा ऐसे प्रयास करती रहेगी।