यूजी कोर्सेस में दाखिले के लिए आवेदन का आखिरी दिन आज, पहली कट-ऑफ लिस्ट 1 अक्टूबर को संभावित
जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द अप्लाई कर दें क्योंकि आखिरी समय में यूजर्स की अधिक संख्या होने के चलते अप्लीकेशन पोर्टल पर तकनीकी समस्या होने की संभावना रहती है।
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में एकेडेमिक ईयर 2021-22 के दौरान स्नातक डिग्री पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगी। जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द अप्लाई कर दें क्योंकि आखिरी समय में यूजर्स की अधिक संख्या होने के चलते अप्लीकेशन पोर्टल पर तकनीकी समस्या होने की संभावना रहती है। साथ ही, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए आवेदन के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन फीस भरने की भी आज ही लास्ट डेट है। बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने यूजी एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 अगस्त 2021 से शुरू हुई थी। दूसरी तरफ, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विश्वविद्यालय स्टूडेंट्स के अप्लीकेशन के आधार पर दाखिले के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट 1 अक्टूबर 2021 तक जारी कर सकता है।
यह भी पढ़ें – कल से देश के कई राज्यों में खुलेंगे स्कूल, राज्यों ने जारी किए दिशा-निर्देश
ऐसे करें आवेदन
डीयू में यूजी कोर्सेस में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय के यूजी अप्लीकेशन पोर्टल, ugadmission.uod.ac.in पर जाकर आवेदन सकते हैं। आवेदन के प्रक्रिया के अंतर्गत स्टूडेंट्स को पहले न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके और फिर नये पेज मांगे गये डिटेल को भरकर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद अपने रजिस्टर्ड ईमेल और भरे गये पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके सम्बन्धित यूजी कोर्स के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। स्टूडेंट्स सबमिट किये गये ऑनलाइन फॉर्म की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर लेनी चाहिए और साथ ही साथ एक कॉपी प्रिंट कर लेनी चाहिए।
इस लिंक से देखें डीयू यूजी एडमिशन 2021 इंफॉर्मेशन बुलेटिन
बता दें कि वर्ष 1922 में स्थापित और 90 महाविद्यालयों, 16 संकायों, 86 विभागों, 23 केंद्रों और 3 संस्थानों वाले दिल्ली विश्वविद्यालय में इस वर्ष के यूजी दाखिले के लिए, एडमिशन पोर्टल के आकड़ों के अनुसार, 4 लाख से अधिक (4,35,444) रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। कई बोर्ड परीक्षाओं के रद्द होने और कक्षा 12 में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के कारण इस बार कट-ऑफ अपेक्षाकृत अधिक होने की संभावना है।