कोहली ने 50 साल बाद ओवल में दिलाई भारत को जीत, 157 रन से जीत के साथ कई रिकार्ड्स किए और मजबूत
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने ओवल मैदान पर 50 साल के बाद कोई टेस्ट मैच जीता। इस जीत के साथ भारत ने टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त भी हासिल कर ली।
ओवल,लंदन। विराट कोहली ने बतौर कप्तान ओवल में वो कमाल किया जो इससे पहले कोई भी भारतीय कप्तान पिछले 50 साल में नहीं कर पाया था। टीम इंडिया को ओवल मैदान पर साल 1971 में आखिरी बार किसी टेस्ट मैच में जीत मिली थी। इसके बाद अब यानी 50 साल के बाद कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस मैदान पर इंग्लैंड की टीम को 157 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के बाद भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मेजबान टीम पर बढ़त भी बनाई। इस जीत के साथ विराट कोहली ने अपने कुछ रिकार्ड्स को और मजबूत कर लिया।
कोहली ने विदेशी धरती पर 15वां टेस्ट मैच जीता
इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में भारत ने 157 रन से हराया और ये बतौर कप्तान कोहली की विदेशी धरती पर 15वीं जीत रही। विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में पहले नंबर पर क्लाइव लायड हैं तो वहीं ग्रीम स्मिथ दूसरे नंबर पर हैं।
यह भी पढ़ें – T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया का एलान कल, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बतौर कप्तान विदेश में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले टाप-7 कप्तान-
23 – क्लाइव लायड
22 – ग्रीम स्मिथ
18 – रिकी पोंटिंग
16 – स्टीव वा
15 – विराट कोहली
13 – एलन बार्डर
13 – मिस्बाह-उल-हक
विराट ने बतौर कप्तान जीता 38वां टेस्ट मैच
विराट कोहली ने बतौर कप्तान अपने क्रिकेट करियर का 38वां टेस्ट मैच जीता। बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का रिकार्ड ग्रीम स्मिथ के नाम पर है तो वहीं रिकी पोंटिंग दूसरे व स्टीव वा तीसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। वहीं क्लाइव लायड पांचवें नंबर पर हैं तो वहीं एलन बार्डर छठे स्थान पर हैं।
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले दुनिया के टाप-7 कप्तान-
53 – ग्रीम स्मिथ
48 – रिकी पोंटिंग
41 – स्टीव वा
38 – विराट कोहली
36 – क्लाइव लायड
32 – एलन बार्डर
28 – स्टीफन फ्लेमिंग