हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, जल्द करें अप्लाई
उम्मीदवार बोर्ड के टेलीफोन नंबर 01892-242192 पर फोन करके आवेदन में किसी भी कठिनाई के लिए सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
शिमला। हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में रजिस्ट्रेशन की आज यानी 13 अक्टूबर 2021 को आखिरी तारीख है। ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं वो हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिना लेट फीस दिए आज आवेदन कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की ओर से जारी नोटिस के अनुसार इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर 21 से जारी है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन, 13 नवंबर 2021 तो जाएगी से 28 नवंबर 2021 तक किया जाएगा। जारी नोटिस के अनुसार जेबीटी, टीजीटी – आर्ट्स, मेडिकल, नॉन-मेडिकल, भाषा शिक्षक, शास्त्री, पंजाबी और उर्दू के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें – नीट फेज 2 परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, जल्द करें अप्लाई
ऐसे करें अप्लाई
- इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट- hpbose.org पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर दिए TET November 2021 पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर दिए जानकारी के अनुसार new candidate के लिंक पर क्लिक करें।
- इसमें HP TET 2021 registration form के लिंक पर जाएं।
- अब मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद फॉर्म का प्रिंट जरूर ले लें।
एग्जाम डिटेल्स
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की ओर से जारी HPTET November 2021 नोटिफिकेशन के अनुसार, हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) नवंबर 2021 के अंतर्गत सभी निर्धारित 8 परीक्षा का आयोजन 13 नवंबर से 28 नवंबर 2021 तक किया जाएगा। परीक्षाओं का आयोजन निर्धारित तारीखों को 2:30- 2:30 घंटे की दो पालियों में किया जाएगा, जो कि सुबह 10 बजे और दोपहर 2 बजे शुरू होंगी।
लेट फीस के साथ करें अप्लाई
जो उम्मीदवार आज यानी 13 अक्टूबर तक अप्लाई नहीं कर पाएंगे उन्हें लेट फीस के साथ 14 से 18 अक्टूबर 2021 की रात 11:59 बजे तक आवेदन कर लेना होगा। दूसरी तरफ, उम्मीदवारों को अपने सबमिट किए गए एप्लीकेशन में त्रुटि सुधार या संशोधन की अनुमति 19 से 21 अक्टूबर 2021 (रात 11.59 बजे तक) रहेगी। उम्मीदवार बोर्ड के टेलीफोन नंबर 01892-242192 पर फोन करके आवेदन में किसी भी कठिनाई के लिए सहायता प्राप्त कर सकते हैं।