CTET 2021 परीक्षा के लिए बढ़ी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, ये रही डिटेल्स
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. सीबीएसई ने इसके संबंध में एक नोटिस जारी किया है.
नई दिल्ली। सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है। अब इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2021 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर 2021 है। इससे पहले रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर थी। सीबीएसई ने एक नोटिस जारी कर बताया कि उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक सेंटर लेह में स्थापित किया गया है। जो उम्मीदवार अपनी परीक्षा सिटी या और कोई करेक्शन करना चाहते हैं, वे ऐसा 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2021 के बीच कर सकते हैं।
इसके अलावा राजपत्र अधिसूचना संख्या 459 और 462 दिनांक 13.10.2021 के आधार पर राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा जारी किया गया है- पोस्टग्रेजुएशन के साथ न्यूनतम 55% अंक या समकक्ष ग्रेड और तीन वर्षीय एकीकृत बी.एड.-एम.एड वाले
उम्मीदवार सीटीईटी-दिसंबर, 2021 में दिए गए पात्रता मानदंड के अनुसार भी आवेदन कर सकते हैं। नए केंद्र की स्थापना और इन उम्मीदवारों के आवेदन को ध्यान में रखते हुए ही रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आगे बढ़ाई गई है।
यह भी पढ़ें – दिल्ली यूनिवर्सिटी में तीसरी कट-ऑफ के तहत एडमिशन के पहले दिन 7,900 आवेदनों को मिली मंजूरी
CTET 2021 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी सब्मिट कर लॉग इन जनरेट करें।
स्टेप 4: अब लॉग इन करें।
स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई हर जानकारी सब्मिट करें।
स्टेप 6: फोटो और साइन अपलोड करें।
स्टेप 7: अब एप्लीकेशन फीस जमा करें।
स्टेप 8: एप्लीकेशन की सभी प्रक्रिया पूरी कर अंत में कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट ले लें।
डायरेक्ट लिंक से अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें।
सीटीईटी में सिंगल सब्जेक्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 700 रुपए जमा करने होंगे, वहीं एससी/एसटी और पीएच कैटेगरी के लिए 350 रुपए एप्लीकेशन फीस तय हैं। वहीं, दोनों सब्जेक्ट के लिए रजिस्ट्रेशन फीस जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपए और एससी एसटी और पीएच कैटेगरी में 600 रुपए तय है। फीस का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।