इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, देखें जरूरी डिटेल्स
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीए कोर्स में एडमिशन के लिए आज से एडमिशन विंडो खुल गई है. बीएससी बायो के लिए छात्रों को 1 दिसंबर को बुलाया गया है
प्रयागराज। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूनिवर्सिटी में बीए कोर्स में एडमिशन के लिए आज से एडमिशन विंडो खुल गई है। ऐसे में उम्मीदवारों को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बुलाया गया था।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीए प्रवेश कोऑर्डिनेटर प्रो एआर सिद्दीकी की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक सभी वर्ग के 210 या इससे अधिक और एसटी के उन सभी छात्र-छात्राओं को चैथम लाइन स्थित प्रवेश भवन में दाखिले के लिए बुलाया। दोपहर दो बजे से काउंसिलिंग के बाद प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी।
ये डॉक्यूमेंट्स लाने होंगे साथ
अभ्यर्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड, स्कोर कार्ड, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र और प्रमाण पत्र की ओरिजिनल और फोटो कॉपी लाने हैं। इसके साथ ट्रांसफर सर्टिफिकेट या माइग्रेशन की कॉपी, हाल में जारी जाति प्रमाण पत्र की ओरिजिनल और फोटो कॉपी, दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की ओरिजिनल और फोटो कॉपी भी लाने होंगे। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम के यूजी कोर्सेज की 7000 से ज्यादा सीटों के लिए लगभग 50 हजार छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी थी।
यह भी पढ़ें – पेपर लीक होने से यूपीटीईटी परीक्षा 2021 रद्द, हुई गिरफ्तारी
बीएससी बायो के लिए 1 दिसंबर को बुलाया गया
बीएससी बायो प्रवेश कोऑर्डिनेटर प्रो. केएन उत्तम की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक एक दिसंबर को बीएससी बायो के सभी वर्ग में 178 या इससे अधिक, ईडब्ल्यूएस में 170 इससे अधिक, ओबीसी में 155 अथवा अधिक, एससी में 133 या इससे अधिक, और एसटी में 66 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।
वहीं, बीएससी गणित में 2 दिसंबर को ओबीसी में 160 अथवा अधिक और तीन दिसंबर को एससी में 136 अथवा अधिक और एसटी में 94 अथवा अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।
आर्य महिला में 29 को होगी प्रवेश प्रक्रिया
आर्य कन्या पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर रमा सिंह ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए यूजीएटी प्रवेश परीक्षा में शामिल छात्राएं 29 नवंबर को महाविद्यालय में सुबह 11:30 से अपराह्न दो बजे के बीच संपर्क करें।