JEE MAIN रिजल्ट में 24 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल, ज्यादातर तेलंगाना, दिल्ली और और राजस्थान के हैं टॉपर्स
नेशनल टेस्ट एजेंसी ने देर रात 11 बजे जारी किया जेईई मेन 2020 का परिणाम
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि (NTA) ने JEE Main 2020 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। नतीजे jeemain.nta.nic.in पर जारी किया गए है। इस परिणाम में 24 छात्रों ने 100 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। इनमें से ज्यादातर टॉपर्स तेलंगाना, दिल्ली और और राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश से तीन, हरियाणा से दो, और गुजरात और महाराष्ट्र से एक-एक स्टूडेंट ने टॉप किया है। वहीं टॉपर्स लिस्ट को देखें तो सबसे ज्यादा तेलंगाना राज्य में सबसे अधिक 8 स्टूडेंट्स हैं, जिन्होंने टॉप किया है। इसके अलावा दिल्ली से 5 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। इनमें एक छात्रा भी है। इसका नाम तनुजा। तनुजा ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। एनटीए ने इस बार रिकार्ड कायम करते हुए परीक्षा समाप्त होने के बाद केवल छह दिनों में जेईई मेन परिणाम घोषित किया है। बता दें कि जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 1 से 6 सितंबर तक कराया गया था। इसके बाद 8 सितंबर को आंसर की जारी की गई थी। आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आंसर पर आपत्ति के लिए समय दिया गया। वहीं फिर बीती रात यानी कि 11 सितंबर को रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक करें रिजल्ट
टॉपर्स लिस्ट:
तनुजा- तेलंगाना
जितेंद्र- आंध्र प्रदेश
थादावर्ती विष्णु श्री साईं- आन्ध्र प्रदेश
निशांत अग्रवाल- दिल्ली
निसर्ग चड्ढा- गुजरात
दिव्यांशु अग्रवाल- हरियाणा
अखिल जैन- राजस्थान
पार्थ द्विवेदी- राजस्थान
रोंगा अरुण सिद्दार्थ- तेलंगाना
छागरी कौशल कुमार रेड्डी- तेलंगाना
वाईएसएस नरसिम्हा नायडू- आंध्र प्रदेश
चिराग- दिल्ली
वहीं पिछले साल की बात करें तो 2019 में इतनी ही संख्या में यानी कि 24 अभ्यर्थी ही पहले स्थान पर रहे थे। हालांकि, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दो राज्यों ने किया था। वह हैं- तेलंगाना और राजस्थान। दोनों राज्य के चार उम्मीदवारों ने 2019 में 100 प्रतिशत स्कोर किया था। एनटीए टॉपर्स की राज्यवार सूची भी जारी करेगा। इसलिए कैंड्डीटे्स ऑफिशियल पोर्टल पर नजर बनाए रखें।