डीएवी प्रबंधन द्वारा जारी सूचना के बावजूद 26 शिक्षक नदारद, कारण बताओ नोटिस जारी
लखनऊ।
डीएवी प्रबंधन ने कॉलेज न आने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी किया। डीएवी, डीबीएस, डीजी व महिला डिग्री कॉलेज सोमवार से शिक्षकों के लिए खोल दिये गये। लेकिन सूचना के बावजूद 26 शिक्षक कॉलेज नहीं पहुंचे। इस पर शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि इस वक्त शिक्षकों को कॉलेज में प्रवेश संबंधी कार्य देखने के लिए बुलाया जा रहा है।
हाल ही में जारी हुए यूपी बोर्ड के परिणाम के बाद दयानंद शिक्षण संस्थान के सचिव डॉ. नागेंद्र स्वरूप ने सोमवार से सभी कॉलेज खोलने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि सभी कॉलेजों को दो शिफ्टों में खोला जा रहा है, शिक्षक व अन्य कर्मी सभी को आना अनिवार्य किया गया है। शिक्षकों को कॉलेज आकर प्रवेश संबंधी काम देखने के लिए कहा गया है। साथ ही कॉलेज खोलने की जानकारी विवि प्रशासन को भी दी गई है। उन्होंने कहा कि कर्मियों व शिक्षकों को कोविड-19 से जुड़े सभी नियमों का पालन भी कराया जा रहा है।
26 शिक्षक नदारद
सोमवार को डीएवी, डीबीएस, डीजी व महिला महाविद्यालय शिक्षण संस्थानों में 26 शिक्षक नहीं पहुंचे। डीएवी में 13, महिला महाविद्यालय में 07, डीबीएस में 02 व डीजी कॉलेज में 04 शिक्षिकाएं नदारद रहीं। इन सभी को प्रबंधन ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है व जल्द कॉलेज पहुंच कर प्रवेश सम्बन्धी कार्य देखे को कहा गया है।