इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रफेसर समेत 30 जमाती भेजे गए जेल
प्रयागराज. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रफेसर मोहम्मद शाहिद और 16 विदेशी जमातियों समेत 30 लोगों को हाल में मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. इन लोगों को पुलिस ने हफ़्ते के पहले दिन सोमवार को गिरफ्तार किया था. गिरफ़्तारी के अगले दिन इन लोगों की प्रयागराज के शाहगंज थाने में मजिस्ट्रेट के सामने सभी की पेशी हुई. इसके बाद, उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
जेल भेजे गए आरोपियों में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रफेसर मोहम्मद शाहिद के साथ ही इंडोनेशिया के सात, थाईलैंड के नौ और केरल व पश्चिम बंगाल के एक-एक जमाती शामिल हैं. शाहगंज की अब्दुल्ला मस्जिद और करेली के हेरा मस्जिद से जुड़े कई लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था. इन सभी को महबूबा गेस्ट हाउस समेत अन्य स्थानों पर क्वारंटीन किया गया था. देर रात अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाकर उन्हें पुलिस की गिरफ्त में होने की जानकारी दी गई. अब इन्हें नैनी सेंट्रल जेल परिसर में बनाई गई अस्थाई जेल में रखा जाएगा.
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज के तबलीगी जमात में इन विदेशी नागरिकों के साथ ही एयू के प्रफेसर सहित अन्य कई लोग शामिल हुए थे. थाईलैंड के नौ नागरिकों के यहां आने पर पुलिस को खबर दी गई थी, लेकिन अब्दुल्ला मस्जिद व मुसाफिर खाना में ठहरने वाले इंडोनेशियाई नागरिकों के बारे में पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी. बाद में, पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो सभी को क्वारंटीन किया गया. इनमें से ही एक इंडोनेशियाई जमाती जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव मिला था. हालांकि, उसकी दूसरी और तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.