दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा सितंबर के आखिर माह में कराने की तैयारी, समिति के सदस्य ने किया विरोध
नई दिल्ली।
कोरोना महामारी के कारण विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाएं विलम्ब से हो रही है। कई विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाओं सहित प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी चल रही है ऐसे में दिल्ली विश्वविद्यालय में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज (ईसीए) दाखिला सहित अन्य मामलों को लेकर सोमवार को स्थाई समिति की बैठक हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें ईसीए दाखिला सर्टिफिकेट के आधार पर करने का निर्णय शामिल है। बैठक में शामिल सदस्य ने बताया कि सितंबर अंत तक दाखिला प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।
प्रमुख कॉलम ही छात्र कर पाएंगे एडिट –
बताते चलें कि इससे पहले 15 सितंबर के बाद दाखिला संबंधी बातें की जा रही थी। डीयू ने 1 अगस्त से 31 अगस्त तक आवेदन फार्म में एडिट करने का भी विकल्प दिया है। हालांकि इसके प्रमुख कॉलम ही छात्र एडिट कर पाएंगे और सुधार कर सकते है।
समिति के सदस्य ने किया विरोध –
वहीं इस बैठक में शामिल के सदस्य अरुण अत्री ने इसका विरोध भी किया, ईसीए दाखिला केवल सर्टिफिकेट के आधार पर लिए जाने का निर्णय उन्हें नागवार लगा और इसमें आधार की कमियों को बताते हुए अपनी असहमति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि जो प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए जाएंगे उसकी वैधता कैसे जांची जाएगी इसके अलावा कई बिंदुओं पर उन्होंने सवाल उठाए।