मेरठ विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय वेबिनार का आयोजन, कई देशों के वैज्ञानिक लेंगे हिस्सा
मेरठ. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के भौतिक विभाग द्वारा कोविड़-19 महामारी के दौरान ‘‘वर्तमान परिदृश्य में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में अंत-विषय अनुसंधान की संभावनाओं’’, पर एक दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार (ई-कांफ्रेस) का आयोजन किया जा रहा है. 15 एवं 16 मई को होने वाले इस वेबिनार का लाईव प्रसारण यू-ट्यूब एवं फेसबुक के माध्यम से भी किया जायेगा। इसमें कई देशों के वैज्ञानिकों द्वारा आमंत्रित व्याख्यान दिये जायेंगे
इस अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनार (ई-कांफ्रेस) के संयोजक एवं भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो बीर पाल सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर चिकित्सा के क्षेत्र तक अन्तः विषय पर आधारित अनुसंधान का विषय महत्वपूर्ण है। विशेष रूप से चिकित्सा के क्षेत्र में सभी विषयों पर आधारित टैक्नोलाॅजी से ही विभिन्न प्रकार के चिकित्सक रोगो की जाॅच हेतु भी उपकरण तैयार किये जाते हैं। इन्ही महत्वपूर्ण विषयो को ले कर इस वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है ,जिसका उद्धघाटन कुलपति प्रो नरेन्द्र कुमार तनेजा द्वारा 15 मई को प्रातः 11.00 बजे किया जायेगा।
वेबिनार में मुख्य अतिथि के रूप में सह-अध्यक्ष, विज्ञान अकादमियों के वैश्विक नेटवर्क, पूर्व अध्यक्ष, #भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, नई दिल्ली एवं भूतपूर्व निदेशक, राष्ट्रीय #भौतिक #प्रयोगशाला, नई दिल्ली के #प्रोफेसर कृष्ण लाल द्वारा उद्धघाटन भाषण देकर किया जायेगा। वेबिनार का लाईव प्रसारण यू-ट्यूब एवं फेसबुक के माध्यम से किया जायेगा। वेबिनार में #स्काॅटलैण्ड, यू0के0, #जर्मनी, साउथ कोरिया, #अमेरिका समेत कई देशों के #वैज्ञानिकों द्वारा आमंत्रित व्याख्यान दिये जायेंगे, जिसमें मुख्य रूप से स्ट्रेथक्लाइड विश्वविद्यालय, ग्लासगो, स्काटलैण्ड, यू के, डा एटोन गै्रडसिक, जोज़फ स्टीफन इंस्टीट्यूट, लजुब्लाना, स्टोवेनिया, डा विकास राना, जर्मनी, डाॅ राहुल सिंघल, अमेरिका, डा मोहित कुमार, साउथ कोरिया एवं प्रो यूं हा चोई, निदेशक जैविक भौतिकी, कागंवान विश्वविद्यालय सियोल, दक्षिण कोरिया द्वारा विभिन्न अंतः विषयों के अनुसांधन पर प्रस्तुत किये जायेंगे। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के वरिष्ठ एमेरिटस प्रोफेसर प्रो पी के गुप्ता द्वारा अंतः विषय #अनुसंधान (जैव विज्ञान एवं कृषि विज्ञान) के क्षेत्र पर भी विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया जायेगा।
इस #वेबिनार में उदद्याटन सत्र के अलावा छः तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जायेगा। वेबिनार के सचिव प्रो0 अनिल मलिक ने बताया कि वेबिनार में पंजीकरण निःशुल्क है। किन्तु #कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आयोजन मण्डल द्वारा सभी प्रतिभागियों से यह अपील की गयी है कि वे पी एम केयर फण्ड में कम से कम इस वेबिनार में प्रतिभाग करने से पूर्व सौ रूपये की राशि का योगदान देकर राष्ट्र के प्रति अपनी भावना उजाकर करें। आयोजक मण्डल की इस नई पहल का प्रतिभागियों द्वारा स्वागत कर संज्ञान लिया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप आयोजन मण्डल के सदस्यों एवं प्रतिभागियों द्वारा पी एम केयर फण्ड में स्वेच्छा से योगदान कर उसकी रसीद आयोजन सचिव को प्रेषित की जा रही है। इस अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली आनलाईन कान्फ्रेंस में #रजिस्ट्रेशन से लेकर ई-प्रमाण पत्र का वितरण भी #आनलाईन होना है।