AACCC, BoGGCH, CCIM.. नीट रिजल्ट से पहले जान लें इन संकेतों के मतलब, NTA ने जारी की है लिस्ट
नीट 2021 रिजल्ट की घोषणा में अब सिर्फ कुछ दिन बचे हैं. रिजल्ट के बाद काउंसलिंग शुरू होगी. उससे पहले जरूरी है कि आप नीट से जुड़े कुछ संकेतों के मतलब समझ लें.
नई दिल्ली। मेडिकल यूजी एंट्रेंस एग्जाम नीट 2021 आंसर-की जारी हो चुकी है। फिलहाल इस पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। नीट 2021 आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए स्टूडेंट्स को 17 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। इसके बाद एनटीए (NTA) द्वारा आपत्तियों की जांच की जाएगी। जरूरत पड़ने पर आंसर-की में संशोधन के बाद फाइनल आंसर-की जारी होगी। इसी के आधार पर स्टूडेंट्स के फाइनल मार्क्स तय होंगे और नीट रिजल्ट 2021 (NEET 2021 result) जारी किया जाएगा।
नीट 2021 रिजल्ट की घोषणा के बाद शुरू होगी देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया। नीट काउंसलिंग 2021 (NEET Counselling 2021) से पहले जरूरी है कि आप इससे जुड़े कुछ संकेतों के मतलब समझ लें। ये संकेत रिजल्ट के बाद से लेकर एडमिशन तक और उसके बाद भी आपके काम आयेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट इनफॉर्मेशन बुलेटिन के साथ ये संकेत जारी किये थे।
यह भी पढ़ें – JAM 2022: परीक्षा के एप्लीकेशन फॉर्म में 20 अक्टूबर से शुरू होंगे करेक्शन, ये रही डिटेल्स
NEET Abbreviations
AACCC – आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी
AFMC – आर्म्ड फोर्सेज़ मेडिकल कॉलेज
AIIMS – ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़
AMU – अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
BAMS – बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी
BHMS – बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी
BoGGCH – बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ऑफ सेंट्रल काउंसिल ऑफ होम्योपैथी
BSMS – बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी
BUMS – बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी
CCIM – सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन
DCI – डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया
DGHS – डायरेक्टरेट जेनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज़
ESIC – एंप्लॉयीज़ स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन
GGSIPU – गुरु गोविंद सिंर इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी
INI – इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस
JIPMER – जवाहरलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
MCC – मेडिकल काउंसलिंग कमेटी
MCI – मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया
MoH&FW – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
MoA – आयुष मंत्रालय
NCISM – नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन
NCH – नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी
RPwD – द राइट्स ऑफ पर्सन्स विद डिसेबिलिटीज़ एक्ट, 2016
NTA NEET की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.