बहादुरगढ़: आइटीआइ में दाखिले के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व मेल आइडी अनिवार्य
बहादुरगढ़(हरियाणा)। शहर के झज्जर रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में दाखिला प्रक्रिया से शुरू हो गई है। इस बार आइटीआइ में आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व ईमेल आइडी जरूरी होनी चाहिए। ऐसे में केवल वहीं विद्यार्थी दाखिले के लिए पात्र होंगे जिनके पास ये तीनों हैं। इसके बिना कोई भी विद्यार्थी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सकेगा। आइटीआइ में दाखिले के लिए प्रक्रिया भले ही पांच अगस्त से शुरू हो चुकी हैं, मगर आइटीआइ का पोर्टल अब तक नहीं खुल सका है। 11 सितंबर तक आइटीआइ में दाखिला प्रक्रिया चलेगी। दाखिला प्रक्रिया पूरी करने के लिए आइटीआइ प्रबंधन की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें – बीएड एंट्रेंस एग्जाम में परीक्षार्थियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती
पुरुष व महिला विग में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था की गई है। पोर्टल खुलते ही आइटीआइ में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी साइबर कैफे के साथ-साथ आइटीआइ में भी अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए पुरुष व महिला विग की लैब में 10-10 कंप्यूटर सैट तैयार करवाए गए हैं। हालांकि फिलहाल दाखिले का पूरा शेडयूल नहीं आया है। जैसे ही पूरा शेडयूल आएगा वैसे ही दाखिला प्रक्रिया जोर भी पकड़ेगी। आइटीआइ का नया शैक्षणिक सत्र 14 सितंबर से शुरू होना है।
“आइटीआइ में दाखिले के लिए विद्यार्थियों का अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड व ईमेल आइडी अनिवार्य की गई है। इसके बिना दाखिला नहीं हो पाएगा। फिलहाल पोर्टल नहीं खुला है। यह एक-दो दिन में खुल जाएगा। 11 सितंबर तक खाली सीटों पर दाखिले किए जाएंगे। अभी दाखिले को लेकर हरियाणा सरकार की ओर से भी गाइडलाइन आएगी।”
इंजीनियर जगमेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य, आइटीआइ, बहादुरगढ़