AAP पार्टी ने कहा दिल्ली के तर्ज पर न हो उत्तर प्रदेश में विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं रद्द कर छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाए। उक्त बातें उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि यूजीसी का ये निर्णय गलत है कि आखिरी वर्ष के छात्रों की परीक्षा होनी चाहिए। सरकार को ये आदेश तुरंत वापस लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने राज्य के अपने विश्विद्यालयों में सभी परीक्षाएं रद्द कर वैकल्पिक आधारों पर छात्रों को डिग्री देने के निर्देश जारी कर दिए है। जो कि उत्तर प्रदेश को भी विद्यार्थियों के हित में करना चाहिए।
डिजिटल मीटिंग में की मांग –
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने पार्टी की छात्र विंग छात्र युवा संघर्ष समिति के प्रदेश पदाधिकारी व जिलाध्यक्षों के साथ डिजिटल मीटिंग की। जिसमें यह मांग की गई कि उत्तर प्रदेश में विश्वविद्यालयों के फ़ाइनल ईयर के एग्जाम को रद्द कर छात्रों को प्रोन्नत कर दिया जाये।
एक-दो दिनों में निर्णय संभव –
विश्वविद्यालय की परीक्षाओं पर अगले एक-दो दिनों में निर्णय लिया जाएगा। यूजीसी की नई गाइडलाइन के मुताबिक राज्य सरकार इस पर फैसला लेगी। उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि यूजीसी के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर जल्द ही शैक्षिक कैलेंडर बनाया जायेगा। उसी आधार पर परीक्षाओं के सन्दर्भ में जानकारी भी दी जाएगी।