Student Union/Alumni
एबीवीपी राबर्ट्सगंज ने बैंक के बाहर लगाया प्याऊ
नई दिल्ली : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रॉबर्ट्सगंज नगर द्वारा सोमवार को शुद्ध प्याऊ जल का शुभारंभ बैंक ऑफ इंडिया रॉबर्ट्सगंज शाखा के बाहर किया गया। इससे अब दूरदराज से आए हुए सभी खाता धारक एवं आम लोगों को इस वैश्विक महामारी एवं कड़कड़ाती धूप में शुद्ध पेयजल एवं बताशा उपलब्ध हो सके | इस मौके पर संघ के नगर प्रचारक सौरभ, शाखा प्रबंधक निलेश पांडे, विद्यार्थी परिषद के प्रांत कार्यसमिति सदस्य विकास मिश्रा, तहसील संयोजक शशांक मिश्रा,नगर मंत्री कार्तिकेय पति त्रिपाठी ,प्रिंस ,प्रांजल चतुर्वेदी,अमन राज,चंदन ,आयुष आदि की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया |