अवैध वसूली के खिलाफ एबीवीपी छात्रों ने दिया जेडी को ज्ञापन
बाँदा । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाँदा ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बाँदा (ITI) शिक्षकों के द्वारा प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर 1500 रु से 5000 रु अवैध वसूली के खिलाफ संस्थान के JD को ज्ञापन दिया व आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की माँग की। पिछले दिनों सरकार की परीक्षा गाइडलाइन्स के मुताबिक़ सभी शैक्षिक संस्थानों में परीक्षाओं की तैयारियां जोरों पर है। वहीँ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाँदा ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के शिक्षकों के खिलाफ जेडी को ज्ञापन सौपते हुए कहा की जिले के आईटीआई के शिक्षक प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर शिक्षण संसथान के छात्रों से 1500 रु से 5000 रु तक की अवैध वसूली वसूली कर रहे है। एबीवीपी ने मांग की है की इस मामले की तत्काल प्रभाव से जांच की जाए तथा शिक्षकों पर उचित कार्यवाही की जाए।
यह भी पढ़े –आजसू छात्रसंघ के विनोबा भावे विश्वविद्यालय अध्यक्ष को किया पदमुक्त