हिमाचल: शिक्षा के निजीकरण के खिलाफ ABVP कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा
पालमपुर (हिमाचल प्रदेश) . सूबे में शिक्षा के व्यापारीकरण व फर्जीवाड़े के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं ने फिर मोर्चा खोल दिया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालय और कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के ABVP कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब प्रदेश में ज़्यादा निजी विश्वविद्यालय खोले गए, तो ABVP ने विरोध किया था। आज इन विश्वविद्यालयों में फर्जीवाड़े के आरोप लग रहे हैं. विद्यार्थी परिषद ने तब भी कहा था कि छोटे से प्रदेश में इतने अधिक निजी विश्वविद्यालय खोलना उचित नहीं है. विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश सरकार से प्रदेश के सभी निजी विश्वविद्यालयों व शिक्षण संस्थानों की उचित जांच की मांग की. कार्यकर्ताओं ने निजी विश्वविद्यालयों की निगरानी के लिए बने नियामक आयोग की भी जवाबदेही तय करने की मांग उठाई.
साभार- दैनिक जागरण