विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र नवंबर से, एचआरडी और यूजीसी की बैठक में लिया गया फैसला
नई दिल्ली।
विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में नवीन सत्र 2020-21, नवंबर से शुरू होने की बात कही गयी है। एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को मंत्रालय, यूजीसी समेत कई पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें यह फैसला लिया गया है कि जेईई मेन और नीट 2020 परीक्षा का रिजल्ट जारी होने तक दिल्ली विश्वविद्यालय समेत देश के सभी विश्वविद्यालयों को अपनी एडमिशन प्रक्रिया जारी रखनी होगी, जिससे कोई भी विद्यार्थी उच्च शिक्षा में दाखिले से वंचित न रह जाये।
बताते चलें कि मंत्रालय की इस बैठक में कहा गया है कि जेईई मेन और नीट के रिजल्ट आने तक सभी विश्वविद्यालयों को अपनी एडमिशन प्रक्रिया जारी रखनी होगी, जिससे उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश लेने में कठिनाई न हो पाए।
फाइनल ईयर की परीक्षा का रिजल्ट अक्तूबर या नवंबर तक –
- विश्वविद्यालयों में 30 सितंबर तक फाइनल ईयर की परीक्षा आयोजित करने के आधार पर अक्तूबर या नवंबर तक रिजल्ट जारी हो जाएंगे।
- इस प्रकार विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 2020 सत्र नवंबर तक ही शुरू हो पाएगा। जिससे यह कयास लगाए जा रहे है कि विश्वविद्यालयों में नवंबर तक रिजल्ट जारी हो सकती है।