Indian News

सीसी फुटेज से छेड़छाड़ करने वाले दस पॉलिटेक्निक संस्थानों पर कार्रवाई

लखनऊ। नकल में शामिल होने व सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ करने के मामले मे प्रदेश के दस पॉलिटेक्निक संस्थानों पर प्राविधिक शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई की है। शासन के आदेश के बाद सभी दस पॉलिटेक्निक संस्थानों को अगले एक साल तक के लिए परीक्षा केंद्र न बनाए जाने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं 15 अन्य संस्थानों को नोटिस जारी करने के साथ ही कड़ी चेतावनी दी है।

प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह सिंह ने बताया कि गुरुवार को प्राविधिक शिक्षा के निदेशक की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में समिति द्वारा दिसंबर 2019 में हुई विषम सेमेस्टर की परीक्षा की सीसीटीवी फुटेज की जांच रिपोर्ट एवं संबंधित संस्थाओं के स्पष्टीकरण आख्या में प्रदेश की दस संस्थाओं को दोषी पाए जाने पर उन्हें एक वर्ष के लिए परीक्षा केंद्र बनाये जाने से डीबार करने का निर्णय हुआ।

यह भी पढ़ें –  नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रवेश के लिए 75 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता खत्म, HRD मंत्री ने ट्वीट कर बताया

समिति द्वारा इन परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षक एवं कक्ष निरीक्षकों के विरुद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई किए जाने की भी प्रस्तुत की गई। इन पॉलिटेक्निक संस्थाओं के अतिरिक्त 15 अन्य पॉलिटेक्निकों को भी कड़ी चेतावनी जारी की गई है। समिति द्वारा इन 15 संस्थाओं का दोबारा निरीक्षण कर सीसीटीवी एवं वॉइस रिकॉर्डर की जांच किए जाने एवं सही पाए जाने पर आगामी परीक्षाओं के लिए केंद्र न बनाए जाने पर विचार किये जाने का निर्णय लिया गया।

अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा राधा चौहान ने बताया कि दोषी पाए गए सभी दस पॉलिटेक्निक संस्थानों की संबद्धता पर विचार करने के लिए भी संबद्धता समिति को कहा गया है। ऐसे संस्थानो को चिन्ह्ति कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

किन केंद्रों पर हुई कार्रवाई

  • आजाद पॉलिटेक्निक भरतीपुर पलहना आजमगढ़,
  • मां वैष्णो मा शारदा पॉलिटेक्निक बेलउ आजमगढ़
  • इंदु प्रकाश पॉलिटेक्निक कॉलेज हलधरपुर मऊ
  • बाबा रामदल सूरजदेव पॉलिटेक्निक कॉलेज विलेज पटना रसड़ा बलिया
  • इंदिरा गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी डुमरी मऊ
  • ऋषि राम नरेश टेक्निकल इंस्टीट्यूट मोलनापुर मऊ
  • सहदेव पधारिया पॉलिटेक्निक कॉलेज मांडा रसड़ा बलिया
  • बाबा विश्वनाथ आउट ऑफ़ टेक्नोलॉजी अमनावे मार्टिनगंज फूलपुर आजमगढ़
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी गाज़ीपुर
  • विजय सिटी उट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी वाराणसी।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button