इग्नू में जुलाई 2020 सत्र के लिए प्रवेश प्रारंभ
नई दिल्ली. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के नए सत्र के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रॉपर प्रोफेसर हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि इग्नू वेबसाइट पोर्टल पर जुलाई सत्र के लिए पाठ्यक्रम को लेकर प्रोस्पेक्टस उपलब्ध है।
सर्टिफिकेट कोर्स, पीजी डिप्लोमा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के साथ रोजगार परक पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए स्नातक डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स एवं स्नातक स्तर के कुछ विशेष पाठ्यक्रमों में प्रवेश निशुल्क है।
इग्नू के प्रशासनिक अधिकारी डॉ श्रीश अस्थाना ने शुक्रवार को बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अपने अधिकतर छात्रों को ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर रहा है।