गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रारंभ, 30 जून है आखिरी तारीख
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश समिति के निर्णयानुसार बीते सप्ताह 5 जून, 2020 से ही प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन 5 जून से किया जा रहा है। । प्रवेश हेतु निर्देशिका भी वेब साइट पर उपलब्ध रहेगी। प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निश्चित की गई है। स्नातक एवं परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों मे प्रवेश के लिए आवेदन किया जा सकता है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ddugu.ac.in पर जाकर आवेदन फार्म भरा जा सकता है।
कुलपति प्रो. विजय कृष्ण सिंह ने कहा कि कोरोना के दृष्टिगत सावधानी बरतते हुए इस बार विश्वविद्यालय ने प्रवेश की प्रक्रिया को विकेन्द्रीकृत कर दिया है, जिससे संबंधित निर्णय पूर्व की बैठक में लिया जा चुका है। प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा।