Indian NewsUniversity/Central University

IGNOU : इग्नू में 21 फरवरी तक प्रवेश तिथि बढ़ी, नहीं लगेगी लेट फीस

जनवरी एडमिशन साइकिल- 2022

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू IGNOU) ने (जनवरी एडमिशन साइकिल- 2022) में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 21 फरवरी तक बढ़ा दी है। इस तिथि तक आवेदन करने की पर लेट फीस नहीं पड़ेगी। अगर आप इग्नू में किसी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं तो देरी किए बिना प्रवेश ले लें। इग्नू की वेबसाइट पर जाकर सारी प्रक्रिया पूरी कर लें।

निम्नलिखित डॉक्यूमेंट प्रवेश के लिए अपलोड करने होंगे
1. स्कैन दो फोटोग्राफ (100 एमबी से कम)
2. स्कैन सिग्नेचर (100 एमबी से कम)
3.उम्र प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी (200 केबी से कम)
4. संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र (200 केबी से कम)
5. अनुभव प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी (अगर कोई अनुभव है तो) (200 केबी से कम)
6. जाति प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी (200 केबी से कम)
7. बीपीएल श्रेणी के प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी (200 केबी से कम)

ऑनलाइन जमा कर सकते हैं फीस
प्रवेश के लिए डिजिटल माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं। इसके लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रवेश के लिए फीस ₹200

एससी एसटी को फीस में छूट
अगर आप sc-st श्रेणी में आते हैं तो आपको फीस में छूट मिलेगी। हालांकि यह छूट सिर्फ एक ही प्रोग्राम में प्रवेश के लिए मिलेगी। अगर एक से अधिक प्रोग्राम में छूट के अंतर्गत आवेदन आप कर देते हैं तो सभी प्रोग्राम के फॉर्म रिजेक्ट हो जाएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button