Indian News

आरएमपी महाविद्यालय सीतापुर में अगले माह से होगी बीए बीएससी में प्रवेश प्रारंभ

सीतापुर।

अगले सप्ताह से विश्वविद्यालय बीए. प्रथम और बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए डब्ल्यूआरएन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसके पश्चात महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएंगे। यह जानकारी आरएमपी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरके सिंह ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट खुलते ही शिक्षार्थियों को पहले वहां से अपना WRN कराना होगा, जिसके पश्चात महाविद्यालय की वेबसाइट www.rmppgc पर जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा। इस ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट प्राप्त करके समस्त प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ महाविद्यालय के काउंटर पर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।

आरएमपी महाविद्यालय सीतापुर के प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने बताया कि अंतिम वर्ष के शिक्षार्थियों की परीक्षाओं को लेकर अभी विश्वविद्यालय की ओर से कोई दिशा-निर्देश नहीं आए हैं निर्देशों के आते ही शिक्षार्थियों को सूचित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सितंबर में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने को लेकर यूजीसी की गाइडलाइन जारी होने के पश्चात विश्वविद्यालय शासन के अनुरूप निर्णय लेगा। डॉ सिंह ने बताया कि स्नातक अंतिम वर्ष के परिणाम निर्धारण के पश्चात एमए प्रथम वर्ष के प्रवेश प्रारंभ किए जाएंगे।

डॉ सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौर में महाविद्यालय में प्रवेश करते ही कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। जो भी शिक्षार्थी महाविद्यालय में प्रवेश करें वह सोशल डिस्टेंसिंग मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें। प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने कहा कि कोरोना संकटकाल में शिक्षार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया परीक्षा और शिक्षण कार्य को लेकर तमाम सारी सुविधाएं हैं, जिसके लिए वह महाविद्यालय में निरंतर संपर्क भी कर रहे हैं। शिक्षार्थियों की हर प्रकार की सुविधाओं को दूर करने के लिए महाविद्यालय निरंतर सक्रिय रुप से कार्य कर रहा है और हर प्रकार से सावधानियों का ध्यान रखा जा रहा है।

आरएमपी महाविद्यालय में आयोग से सभी विषयों में नव सृजित पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त हुए हैं। इसका सीधा लाभ शिक्षार्थियों को मिलेगा और निश्चय ही महाविद्यालय अपनी जिस गुणवत्ता परक शिक्षण के लिए जाना जाता है, उस गुणवत्ता का और संवर्धन कर पाएगा। अंतिमा विद्यालय प्रबंध समिति महाविद्यालय की उन्नति और संवर्धन के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी और हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ जयवीर सिंह तथा सह प्रभारी एवं राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष रजनीकांत श्रीवास्तव, समेत प्राध्यापक आदि उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button