त्रिपुरा: कोविड-19 की वजह से कॉलेजों की दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन, नहीं लगेगा पंजीकरण शुल्क
अगरतला। वैश्विक कोरोना महामारी की वजह से त्रिपुरा में कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। विद्यार्थियों को दाखिले के लिए पंजीकरण शुल्क नहीं देना होगा। त्रिपुरा के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने यह घोषणा की है। उनका कहना है कि कोविड-19 की वजह से सूबे के 22 सामान्य डिग्री कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। सरकार ने यह निर्णय छात्रों के कल्याण के लिए लिया है।
उन्होंने कहा कि दाखिले से संबंधित सारी जानकारी प्रवेश पोर्टल पर विस्तार से उपलब्ध होगी। छात्र, घरों से अपने आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकेंगे। कॉलेजों में विद्यार्थियों को प्रवेश मेरिट के आधार पर मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और मार्कशीट ऑनलाइन अपलोड करनी होगी।
यह भी पढ़ें – बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) का संशोधित इंटरव्यू शेड्यूल जारी
शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए छात्रों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्र जब कॉलेजों के पोर्टल पर एक बार पंजीकरण करेंगे तो उनको अपनी पसंद का कॉलेज चुनने का विकल्प मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी छात्र को ऑनलाइन फॉर्म भरने में कोई दिक्कत होगी, तो टेलीफोन के जरिए उसका मार्गदर्शन किया जाएगा। सूबे के शिक्षा मंत्री ने बताया कि कॉलेजों में ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया दस अगस्त से शुरू होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया 20 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है। इसके अलावा, ऑनलाइन कक्षाएं सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती हैं।