इलाहाबाद विश्वविद्यालय व सम्बन्ध कॉलेजों में तेज हुई एडमिशन की प्रक्रिया
लखनऊ :
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया मे तेजी देखने को मिल रही है तो वहीं विवि के संबंधित कॉलेजों में भी प्रवेश की रफ्तार तेज हो गयी है। इसके लिए कॉलेजों की तरफ से रोजाना कटऑफ जारी किए जा रहे हैं। कई कॉलेजों में कुछ विषयों में सीटें भी लगभग फुल होने के करीब हैं।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य नहीं –
एडीसी प्राचार्य प्रोफेसर अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बीए, बीएससी और बीकॉम में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ईश्वर शरण प्राचार्य प्रोफेसर आनंद शंकर सिंह ने बताया कि 12 नवंबर को बीकॉम में सभी वर्ग के 157 व उससे अधिक अंक वाले और एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी, जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया हो प्रवेश ले सकते हैं। बीएससी मैथ में सभी वर्ग में 155 व उससे अधिक और एसटी के सभी, जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया हो। बीवोक प्रथम वर्ष में कोई भी अभ्यर्थी जिसने इंटरमीडिएट (12वीं) अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो, प्रवेश ले सकता है। इसके लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य नहीं है।
महाविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की प्रिंटेड प्रति जमा –
जगत तारन प्राचार्य प्रोफेसर कमला देवी ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए जिन छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है, वह फॉर्म सत्यापन एवं विषय आवंटन के लिए महाविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की प्रिंटेड प्रति (स्वप्रमाणित संलग्नकों सहित) तथा अपने प्रमाणपत्रों की मूलप्रति के साथ स्वयं प्रवेश समिति के सामने उपस्थित हों। 17 नवंबर को सामान्य वर्ग (अनारक्षित) में 95 अथवा अधिक, 18 नवंबर को ईडब्ल्यूएस में 70 अथवा अधिक, 19 नवंबर को ओबीसी वर्ग में 70 अथवा अधिक और एससी में 40 अथवा अधिक तथा 20 नवंबर को एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को सुबह 10 से एक बजे तक प्रवेश दिया जाएगा।
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश मेरिट के अनुसार सीटों की संख्या रिक्त होने तक दिया जाएगा। बीकॉम में 17 नवंबर को अनारक्षित वर्ग में 138 अथवा अधिक, 18 नवंबर को ईडब्ल्यूएस में 90 अथवा अधिक और ओबीसी में 98 अथवा अधिक तथा 19 नवंबर को एससी की सभी छात्राओं की काउंसिलिंग सुबह 10 से एक बजे तक होगी।
25 को कर्मचारी कोटा के तहत सभी अभ्यर्थियों का काउंसिलिंग –
केपी ट्रेनिंग प्राचार्य डॉ. अंजना श्रीवास्तव ने बताया कि बीएड की काउंसिलिंग 18 नवंबर से 25 नवंबर तक होगी। 18 को कला वर्ग में 166 अथवा अधिक सामान्य वर्ग और 19 को कला वर्ग में 160 अथवा अधिक ओबीसी वर्ग, 21 को विज्ञान वर्ग में 158 अथवा अधिक अंक प्राप्त करने वाले ओबीसी वर्ग, 23 को कला वर्ग में 141, 116, 160 अथवा अधिक अंक पाने वाले क्रमश: एससी, एसटी और इडब्ल्यूएस वर्ग और 25 को कर्मचारी कोटा के तहत सभी अभ्यर्थियों का काउंसिलिंग होगी। दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थी इविवि के डीएसडब्ल्यू से संपर्क करें।
अन्य और खबरें पढ़ें यहां –
पटना विश्वविद्यालय ने जारी की बीए, बीएससी और बीकॉम की स्थगित हुई परीक्षाओं की नई तारीखें
पटना :
पटना विश्वविद्यालय ने बिहार विधानसभा चुनाव के कारण स्थगित हुई स्नातक की परीक्षाओं के लिए नई तारीखें ऑफिशियल वेबसाइट, patnauniversity.ac.in पर जारी कर दी हैं। ऑफिशियल वेबसाइट, patnauniversity.ac.in पर उपलब्ध संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, बीए, बीएससी और बीकॉम पार्ट 2 के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। वहीं, पार्ट 1 के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षाएं 4 से 21 दिसंबर तक आयोजित होंगी।
परीक्षाओं के संचालन के लिए 6 केंद्र बनाए गए –
वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षाओं के संचालन के लिए 6 केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें मगध महिला कॉलेज, बीएन कॉलेज, पटना कॉलेज, वाणिज्य महाविद्यालय, पटना साइंस कॉलेज और पटना लॉ कॉलेज शामिल हैं। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक शिफ्ट में आयोजित होगी। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक आरके मंडल ने बताया कि कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। प्रैक्टिकल या वाइवा परीक्षा के लिए कार्यक्रम संबंधित कॉलेजों के द्वारा जारी किया जाएगा।