दिल्ली विश्वविद्यालय में 12 अक्टूबर से शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया
नई दिल्ली।
दिल्ली विश्वविद्यालय में 12 अक्टूबर से यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए कटऑफ लिस्ट कार्यक्रम जारी कर दिया है। वहीं 18 नवंबर से सत्र शुरू होगा। कुलसचिव द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार डीयू की पहली कटऑफ लिस्ट 12 अक्टूबर को आएगी। यह लिस्ट मेरिट आधारित स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए जारी होगी। इसके साथ ही डीयू में सत्र 2020-21 में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
यहां पढ़ें – अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने आगे बढ़ाई यूजी और पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख
तीन कटऑफ लिस्ट जारी की जाएंगी –
बताते चलें कि मेरिट आधारित स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए डीयू पांच कटऑफ और एक विशेष कटऑफ लिस्ट जारी करेगा वहीं प्रवेश परीक्षा आधारित बची हुई सीटों पर सीधे दाखिला दिया जाएगा। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए तीन कटऑफ लिस्ट जारी की जाएंगी। इसके बाद भी अगर सीटें खाली रहती हैं तो विशेष कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी।
अंतिम तिथि वेबसाइट पर –
स्नातक व स्नाकोत्तर पाठ्यक्रम में मेरिट पर दाखिला प्रक्रिया, दाखिले का समय और अंतिम तिथि वेबसाइट पर चेक कर सकते है। अगर छात्रों को प्रक्रिया मे कोई भी समस्या आती है तो वे वेबसाइट पर देख सकते है या विश्वविद्यालय में सम्पर्क कर सकते है।