कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के करीब 43 विभागों में पीएचडी के लिए 197 सीटों पर होंगे दाखिले
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने 43 विभागों में पीएचडी के लिए 197 सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इन सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का 15 अगस्त शाम चार बजे तक विश्वविद्यालय में 43 विभागों में 197 सीटों पर पीएचडी के लिए दाखिले होंगे। इसके लिए 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें – पूर्वांचल विश्वविद्यालय की यूजी, पीजी के अंतिम वर्ष व सेमेस्टर की परीक्षाएं 2 सितंबर से
कुवि के लोक संपर्क विभाग के उपनिदेशक डा. दीपक राय ने बताया कि सीएसआइआर नेट, जेआरएफ, गेट और जीपैट परीक्षा में उत्तीर्ण योग्य अभ्यर्थी पीएचडी कोर्स में संबंधित विभाग और संस्थान में 15 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र, पीएचडी अध्यादेश, शुल्क संरचना, रिक्त सीटों की संख्या और अन्य सभी तरह के जरूरी निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से इलेक्ट्रोनिक साइंस में 15, जियो फिजिक्स में 14 और इंस्ट्रूमेंटेंशन में 16 सीटों सहित अलग-अलग विभागों में 197 सीटों पर दाखिले होने हैं।