सीसीएसयू में सीयूईटी नहीं मेरिट से होंगे प्रवेश, स्नातक में प्रवेश के लिए पंजीकरण 20 मई से
लखनऊ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ (सीसीएसयू) ने सत्र 2023-24 में स्नातक के सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि जारी कर दी हैं। विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध कालेजों में संचालित स्नातक और स्नातक स्तर के सभी सर्टिफिकेट व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण 20 मई को शुरू होंगे। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अभी तक सीयूईटी में शामिल नहीं हुआ है। इस वर्ष भी विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया मेरिट के आधार पर ही पूरी की जाएगी। विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध कालेजों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र पंजीकरण कराकर मेरिट के आधार पर ही प्रवेश पा सकते हैं।
इस सत्र से विश्वविद्यालय परिसर और कालेजों में प्रवेश के लिए अलग-अलग पोर्टल तैयार किए हैं। प्रवेश के लिए पंजीकरण कराते समय अभ्यर्थी मूल वेबसाइट पर एडमिशन लिंक पर विश्वविद्यालय परिसर और कालेजों कराएंगे।
एक पंजीकरण शुल्क पर छह आप्शन चुनें: स्नातक पाठ्यक्रमों में पंजीकरण के लिए प्रति छात्र 115 रुपये शुल्क भी आनलाइन ही जमा कराने हैं। विद्यार्थियों को इसी शुल्क में विश्वविद्यालय परिसर
में संचालित तीन पाठ्यक्रमों के साथ ही तीन कालेजों को चयन करने का अवसर मिलेगा। परिसर व कालेज में पंजीकरण के लिए विद्यार्थियों को अलग पंजीकरण शुल्क नहीं देने होंगे। परिसर और कालेजों की कटआफ सूची भी अलग-अलग जारी होगी। पहले परिसर का कटआफ जारी होगा, उसके बाद कालेजों की कटआफ आएगी। परिसर में छात्र के प्रवेश कन्फर्म करने के बाद कालेजों कली कटआफ सूची से उनके नाम हटा दिए जाएंगे।
परिसर में पंजीकरण : जो अभ्यर्थी विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण कराना चाहते हैं वह विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ccsuniversity. ac.in पर एडमिशन 2023-24 पर क्लिक कर कैंपस एडमिशन पोर्टल 2023-24 पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे।