CIPET JEE: परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
जयपुर। सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी या CIPET ने CIPET JEE परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड सीआईपाईटी की आधिकारिक वेबसाइट eadmission.cipet.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी CIPET संयुक्त प्रवेश परीक्षा, CIPET JEE के प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट पर मोबाइल नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों के विवरण, परीक्षा की तिथि और समय और CIPET JEE 2020 परीक्षा केंद्र का उल्लेख किया गया है।
यह भिओ पढ़ें – राजस्थान विवि में प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी
मुख्य जानकारी
* CIPET JEE का आयोजन संस्थान में विभिन्न डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।
* पूरे भारत में 27 CIPET केंद्र हैं।
* CIPET JEE को कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाता है।
* CIPET JEE के लिए पात्रता परीक्षा 5 अगस्त को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जानी है।
*CIPET रसायन और उर्वरक मंत्रालय, रसायन और उर्वरक विभाग के अधीन है।
CIPET JEE 2020 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट eadmission.cipet.gov.in पर जाएं।
2: उसके बाद वेबसाइट पर मोबाइल नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से लॉगिन करें।
3: अब नई विंडो खुलेगी, यदि आवश्यक हो, तो अन्य विवरण डालें।
4: सबमिट पर क्लिक करें।
5: CIPET JEE एडमिट कार्ड 2020 को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट संभालकर रखें।