कर्नाटक में कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट हेतु एडमिट कार्ड जारी, छात्र ट्विटर पर कर रहे परीक्षा रद्द करने की मांग
नई दिल्ली।
यूजीसी ने रिवाइज्ड गाइडलाइंस जारी कर सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से यह अनुरोध किया है कि वे अपने यहां के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं अनिवार्य रूप से कराये व सितंबर के अंत तक देश के सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं अनिवार्य रूप से करानी हैं। हाल ही में यूजीसी द्वारा यह कहा गया है कि आयोग द्वारा निर्धारित समय में हर राज्यों के विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों को परीक्षा कराना अनिवार्य है। वहीं कर्नाटक में कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET- Karnataka Common Entrance Test) परीक्षा 30 और 31 जुलाई के लिए निर्धारित है, जिसके लिए कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए) ने 17 जुलाई को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद से कई छात्र ट्विटर पर परीक्षा को स्थगित करने के लिए #पोस्टपॉनिकेट२०२० हैशटैग ट्रेंड करने लग गए। परीक्षाओं को रद्द करने के लिए छात्रों के साथ उनके अभिभावकों ने भी अनुरोध किया।
उम्मीदवार वेबसाइट से एडमिट कार्ड करें डाउनलोड –
आपको बता दें कि उम्मीदवार KEA की आधिकारिक वेबसाइट से अपने KCET प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। केईए की आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in है। बता दे कि यह परीक्षा कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET- Karnataka Common Entrance Test) परीक्षा 30 और 31 जुलाई के लिए निर्धारित है।