इग्नू की अंतिम सेमेस्टर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, वेबसाइट से करे डाउनलोड
नई दिल्ली।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ( इग्नू ) ने अंतिम सेमेस्टर परीक्षा के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएंगी। कोरोना महामारी के कारण जो छात्र परीक्षा में नहीं दे पाएंगे, वे दिसंबर में होने वाली परीक्षा दे सकेंगे।
यहां पढ़ें – मुंबई यूनिवर्सिटी ने अंतिम वर्ष की परीक्षा को लेकर किया नया सर्कुलर जारी
दो पालियों में कराई जाएगी परीक्षा –
इग्नू फाइनल वर्ष की परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत सरकार की सभी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। छात्रों को सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।