Indian News

दिल्ली विश्वविद्यालय में ओपन बुक एग्जाम टलने के बाद आवेदन और दाखिले प्रक्रिया को टालने पर चल रही है बात

नई दिल्ली।
दिल्ली विश्वविद्यालय के रेगुलर, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग तथा नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड के लगभग ढाई लाख छात्र छात्राओं की होने वाली ओपन बुक परीक्षा एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के डीयू में आवेदन व दाखिला प्रक्रिया भी आगे टल सकती है। डीयू में अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की ओपन बुक परीक्षा कब होगी इसके बारे में डीयू अगली तिथि की घोषणा करेगा। माना जा रहा है यह परीक्षा 15 अगस्त के बाद होगी। पहले यह परीक्षा 1 जुलाई से होने वाली थी लेकिन तैयारी पूरी नहीं होने के कारण इसे टाल कर डीयू प्रशासन ने 10 जुलाई कर दिया था।

डीयू ने परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए 4 जुलाई से 8 जुलाई के बीच मॉक टेस्ट रखा था लेकिन 4 जुलाई से ही लगातार मॉक टेस्ट में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा। छात्रों ने न केवल केंद्र सरकार से इसके खिलाफ गुहार लगाई बल्कि सोशल मीडिया पर भी जमकर आलोचना की। हालांकि छात्र ओपन बुक परीक्षा का अब भी विरोध कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि स्थिति सामान्य होने पर वह फिजिकल मोड में परीक्षा देने को तैयार हैं या उनके पिछले अंकों के आधार पर उनको प्रमोट कर दिया जाए ताकि परीक्षा परिणाम आने पर वह दूसरे विश्वविद्यालय में परास्नातक में दाखिला के लिए आवेदन कर सकें।

डीयू प्रशासन जहां ओपन बुक परीक्षा के बारे में सब कुछ ठीक है और वह परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार होने का दावा कर रहा था वहीं छात्र अपनी परेशानियां अपने शिक्षकों से साझा कर रहे थे।

डीयू में स्नातक दाखिला शुरू होने में अभी देर –
सीबीएसई द्वारा बोर्ड का परीक्षा परिणाम इस माह 15 जुलाई तक आने की संभावना है। सीबीएसई ने यह भी कहा है यदि छात्र दोबारा परीक्षा देना चाहते हैं तो वह परीक्षा दे सकते हैं। ऐसे में उनके परिणाम को लेकर देरी हो सकती है। इस स्थिति को देखते हुए डीयू को अपनी दाखिला प्रक्रिया भी टालनी पड़ सकती है। इससे पहले डीयू 18 जुलाई तक होने वाले रजिस्ट्रेशन की तिथि भी आगे बढ़ा सकता है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्री के साथ सीबीएसई, डीयू के अधिकारियों की हुई बैठक में कई विकल्पों पर चर्चा हुई। उसके बाद डीयू के वरिष्ठ अधिकारियों की भी बैठक रात में हुई जिसके बाद ओपन बुक परीक्षा व दाखिला से जुड़ी बातों पर चर्चा हुई।

डीयू ने बनाई उच्च स्तरीय समिति –
दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा, दाखिला व वर्तमान स्थितियों में आ रही समस्याओं को देखते हुए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। यह समिति इन दिनों आने वाले समय में परीक्षा, दाखिला सहित अन्य कार्यों का सुचारू रूप से कार्यांवयन कराने में मदद करेगी। इस समिति में डीन कॉलेजेज डा.बलराम पाणि, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो.राजीव गुप्ता, डीन एडमिशन प्रो.शोभा बगई सहित अन्य लोग शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button