जेएनयू करेगा ऑफलाइन परीक्षाओं का आयोजन, विश्वविद्यालय खुलने के बाद दी जाएगी यह सहूलियत
नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन परीक्षाओं का आयोजन करेगा. विश्वविद्यालय खुलने के बाद ऐसा किया जाएगा. जो विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षाओं को नहीं दे पाए हैं, यह ऑफलाइल परीक्षा उनके लिए आयोजित की जाएगी। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्वविद्यालय की तरफ से आयोजित की गई ऑनलाइन परीक्षाओं में भाग लेने में असमर्थ रहे विद्यार्थियों के लिए यूनिवर्सिटी खुलने के बाद ऑफलाइन परीक्षाओं का आयोजन होगा।
विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल-मई में आयोजित की गई थी। ऑनलाइन परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य 31 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। इस बात की जानकारी 9 मई को जारी किए गए अकादमिक कैलेंडर में दी गई थी। विश्वविद्यालय ने एक आधिकारिक अधिसूचना भी जारी की है जिसमें यूनिवर्सिटी को 30 जून तक बंद रखने की घोषणा की गई है। विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों से कहा है कि वो जहां है, वहीं रहें और तब तक विश्वविद्यालय वापस न लौटें।
विश्वविद्यालय का कहना है कि आगामी अधिसूचना तक विद्यार्थी विश्वविद्यालय न लौटें। शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार विश्वविद्यालय में कक्षाएं 1 अगस्त से शुरू होंगी। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जब पहली बार लॉकडाउन की घोषणा हुई थी तभी से सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद हैं।