मेरठ में खुलने जा रहा है खेल विश्वविद्यालय, इसी के साथ ही शहर में हो जाएंगे सात विश्वविद्यालय
मेरठ. खेल विश्वविद्यालय बनते ही मेरठ में एजुकेशन का लेवल एक कदम और आगे बढ़ जाएगा. इसी के साथ ही यहां विश्वविद्यालयों की संख्या सात हो जाएगी. मेरठ में अभी तक दो राज्य विश्वविद्यालय और चार निजी विश्वविद्यालय हैं.
शासन ने मेरठ में खेल विश्वविद्यालय बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं. पहले यह खेल विवि लखनऊ में बनना था, लेकिन अब इसके लिए मेरठ का नाम प्रस्तावित किया गया है. ऐसे में खेल विवि बनते ही मेरठ में उच्च शिक्षा और खेल में बड़ी उपलब्धि होगी. मेरठ में अभी तक राज्य विश्वविद्यालयों में ट्रेडिशनल, प्रोफेशनल एवं रिसर्च एजुकेशन के लिए चौधरी चरण सिंह विवि है. यह नौ जिलों के करीब एक हजार कॉलेजों को संबद्धता दिए हुए है.
कृषि शिक्षा के लिए दूसरा विश्वविद्यालय मोदीपुरम में है. यह भी पूरी तरह से राज्य कृषि विवि है. यहां कृषि, पशु, बॉयोटेक्नोलॉजी सहित विभिन्न क्षेत्रों में डिग्री एवं रिसर्च पर काम होता है. निजी क्षेत्र में मेरठ में शोभित विवि, आईआईएमटी, विद्या और सुभारती विवि हैं. ये सभी निजी विवि लंबे समय से उच्च शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. ऐसे में खेल विवि के बाद मेरठ की झोली में कुछ सात विवि हो जाएंगे.