AIMA मैट: दिसंबर में हुई मैट परीक्षा के नतीजे जारी, यहाँ पर चेक करें स्कोर
दिसंबर में हुई मैट परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दिया था वे mat.aima.in पर जाकर अपने स्कोर देख सकते हैं।
नई दिल्ली। ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने दिसंबर में आयोजित मैट परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दिया था वे AIMA MAT की आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। छात्र अपना MAT रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करके दिसंबर सत्र के लिए AIMA MAT परिणाम 2021 देख सकते हैं। MAT दिसंबर 2021 स्कोरकार्ड 1 वर्ष के लिए वैध है और यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि उम्मीदवारों को MAT स्कोरकार्ड 2021 की कोई हार्ड कॉपी प्राप्त नहीं होगी।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
- AIMA MAT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं mat.aima.in पर जाएं।
- हेडर सेक्शन में डाउनलोड/व्यू टैब देखें पर क्लिक करें।
- ड्रॉपडाउन मेनू से, MAT रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
- उम्मीदवारों के लिए नया पेज खुलेगा।
- मांगी गई जानकारी को भरें और सबमिट करें।
- दिसंबर के लिए MAT स्कोरकार्ड पर क्लिक करें।
- 2021 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
मोबाइल SMS से देख सकते हैं रिजल्ट
MAT परिणाम 2021 उम्मीदवारों को एसएमएस के माध्यम से भी उपलब्ध है। एसएमएस के जरिए स्कोर देखने के लिए MAT आवेदन संख्या और DoB टाइप करें उसके बाद, 54242 . पर एसएमएस भेजें दें। रिजल्ट आपके मोबाइल पर भेज दिया जाएगा। स्कोर कार्ड देखने के बाद ये सुनिश्चित कर लें कि किसी तरह की कोई गलती न हो। भविष्य में इससे आपको परेशानी हो सकती है। किसी तरह की कोई गलती होने पर यह सलाह दी जाती है कि संबंधित अधिकारियों से matibt@aima.in पर संपर्क कर सकते हैं।
MAT स्कोर और पर्सेंटाइल की जाँच करने के बाद, आप अब पसंदीदा मैनेजमेंट संस्थान में आवेदन कर सकते हैं। सभी MBA कॉलेज जो MBA प्रवेश 2022 के लिए एडमिशन के लिए ओपन है। MAT स्कोर स्वीकार करने वाले शीर्ष MBA कॉलेजों की जांच करें।