इलाहाबाद विश्वविद्यालय: अनशनकारी छात्रों को आइसा का समर्थन
प्रयागराज। परीक्षाओं के विरोध में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर समाजवादी छात्रसभा के बैनर तले छात्रों का क्रमिक अनशन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर लगातार 12वें दिन, रविवार को भी जा रही। इस दौरान मौके पर पहुंच आइसा प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पासवान ने छात्रों के आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि हठवादी रवैया छोड़कर विश्वविद्यालय के कुलपति को अनशन स्थल पर आना चाहिए और छात्रों से वार्ता करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें – फीस माफी के लिए मुख्यमंत्री का फूंका पुतला, पुलिस ने सछास कार्यकर्ताओं को खदेड़ा, भांजीं लाठियां
इसके साथ ही पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने भी अनशन स्थल पर आकर छात्रों को अपना समर्थन दिया और कहा कि 48 घंटे में अगर इविवि प्रशासन छात्रों से वार्ता के लिए तैयार नहीं होता है तो मान लिया जाएगा कि विश्वविद्यालय को तानाशाही पूर्ण तरीके से चलाया जा रहा है। अनशन में अजय यादव सम्राट, अविनाश विद्यार्थी, अरविंद सरोज, सलमान, रोहित सावन, मोहम्मद मसूद, अवनीश यादव, अंकित पाल, अखिलेश यादव, सत्यम पाल आदि शामिल रहे।