Student Union/Alumni
एआईएसएफ ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा उपायुक्त को
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने लॉकडाउन के इस दौर में क्रियाशीलता दिखाते हुए राष्ट्रपति के नाम चार सूत्री ज्ञापन उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को सौंपा।
दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि झारखंड में विद्यालय शिक्षा मंत्री के द्वारा दिए गए मासिक शुल्क माफी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
चार सूत्री मांग पत्र में नियमों को को लागू कराने और सरकारी स्कूली व्यवस्था में सुधार की मांग की गई है। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने चेतावनी दी है कि यदि स्थिति सुधरी नहीं और निर्देशों का पालन नहीं हुआ तो आने वाले समय में वे आंदोलन करेंगे।
इस अवसर पर जिला सचिव विक्रम कुमार, बबीता कुमारी, मोहम्मद नवाज, सिद्दीकी प्रिंस सिंह रवि कुमार उपस्थित रहे।